धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही की गई |
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी – शरद यादव ऊर्फ विक्की पिता घनश्याम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी बांसपाई पारा वार्ड क्र0 41
थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
आरोपी से शराब परीवहन मे प्रयुक्त एक काले रंग का एक्टीवा क्रमाक CG 08 AU 6038 किमती 40,000/ रूपये एंव 32 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.760 बल्क लीटर कीमती 2880 रूपये को जप्त किया गया
राजनाँदगाँव, 15 मई 2024 | पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ ,सटटा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्यवाही करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा थाना बसंतपुर स्टाफ के मुखबीर की सुचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर मोहार शराब भठठी के सामने जी0ई0रोड मे एक एक्टीवा मे अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जाने वाले आरोपी – शरद यादव ऊर्फ विक्की पिता घनश्याम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी बांसपाई पारा वार्ड क्र0 41 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव से एक काले रंग का एक्टीवा क्रमाक CG 08 AU 6038 किमती 40,000/ रूपये एंव 32 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.760 बल्क लीटर कीमती 2880 रूपये को जप्त किया गया ।
आरोपी के विरूध थाना बसंतपुर मे अप0क्र0 223/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया उक्त् कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन सउनि गोवर्धन देशमुख एवं बी 9 पेट्रोलिंग पार्टी आरक्षक 1474 कमल किशोर यादव ,आर0 1527 अतहर अली की भूमिका सराहनीय रही।