राजकिशोर नगर चौक में ब्लेड चलाने वाले आरोपीगण सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।
धारा 307 भादवि जैसे 10 वर्ष से अधिक सजा वाले गंभीर धारा में अपराध दर्ज
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
नाम आरोपी
- राजेश वर्मा उर्फ भोलू पिता स्व. हरिशंकर वर्मा उम्र 33 वर्ष साकिन आर्यन पब्लिक स्कूल के पास राजकिशोर नगर सरकण्डा।
- अमन सोनकर पिता स्व. ओमप्रकाश सोनकर उम्र 23 वर्ष साकिन दयालबंद गुरुनानक स्कूल के सामने थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर ।
बिलासपुर 17 मई 2024
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चिन्मय तिवारी पिता अरुण तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी देविका विहार राजकिशोर नगर सरकण्डा ने थाना सरकंडा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.05.2024 के रात्रि करीब 12.00 बजे अपने साथी वैभव पाण्डेय के साथ मोटर सायकल बुलेट से घर जा रहे थे। राजकिशोर नगर अनाथ आश्रम के पास पहुंचे थे तभी बुलेट की आवाज सुनकर भोलू वर्मा, तुलसी आवास, अमन सोनकर, राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ जबरन रास्ते में आकर रास्ता रोककर भोलू वर्मा द्वारा हमारे साथी को क्या बोले हो कहते हुये विवाद करने लगा। जिन्हें वैभव द्वारा कुछ नहीं बोले हैं कहने पर यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम्हारा हत्या हो जायेगा कहते हुये धमकी देने लगा एवं उसके साथी लोग पत्थर फेंककर मारने लगे और वैभव को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे । इसी बीच राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ हाथ में रखे ब्लेड से वैभव के गले में चोट पहुंचाया, बीच बचाव करने आये तो तीन लड़के उसे पकड़ लिये जिन्हे छुड़ाकर वैभव के पास जाकर देखा तो उसके गले में लगे चोंट से खून निकल रहा था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किए।
प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी कि आरोपीगण गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गये थे व अपने ठिकाने बदल रहे थे। दिनाक 16.05.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि राजेश उर्फ भोलू वर्मा एवं अमन सोनकर अपोलो चौक के पास घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर टीम भेजा गया जहां घेराबंदी कर आरोपी राजेश उर्फ भोलू वर्मा एवं अमन सोनकर को पकड़ा गया जिन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।