• Sat. Nov 23rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

एक माह में बिलासपुर डॉयल-112 को आग लगने संबंधी 101 सूचना प्राप्त हुई है , जिसपर तत्काल राहत पहुँचाते हुए फ़ायर एवं एसडीआरएफ टीम की सहायता से आग पर क़ाबू पाया गया है

बिलासपुर 17 मई 2024 | बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाने के यदुनंदन नगर तिफ़रा क्षेत्र में सुबह- सुबह गैस सिलेंडर फटने की सूचना रायपुर कमांड सेंटर से प्राप्त हुई ।सिविल लाइन ईगल-2 सूचना पर 10 मिनट के भीतर पहुंच कर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना के संबंध में बताया गया है कि घर में चाय बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते अचानक गैस सिलेंडर बलास्ट कर गया। जिससे देखते ही देखते पूरा किचन आग की चपेट में आ गया। जिससे किचन में रखा खाने-पीने का समान सहित सब कुछ जलकर राख हो गया।

डॉयल-112 में तैनात आरक्षक 112 धर्मेंद्र बघेल एवं चालक ऋषभ शर्मा ने जलते सिलेंडर में गीला कपड़ा बांध कर एवं उस पर मिट्‌टी डाल कर आग को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं नोडल अधिकारी डॉयल-112 ने आरक्षक के सूझबूझ के लिए उनके कार्य की प्रशंसा की।

पुलिस अधीक्षक ने की अपील
गर्मी के इस मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं ज्‍यादातर आग के मामले रसोई गैस के चलते सामने आते हैं. रसोई में रखे गैस सिलेंडर के लीक होने, किसी ज्‍वलनशील कपड़े या चीज के जलती गैस के संपर्क में आने या किसी अन्‍य तर‍ह की लापरवाही से भी आग लग जाती है. इस दौरान गैस सिलेंडर में आग लगना काफी भयावह हो जाता है क्‍योंकि सिलेंडर फटने के बाद पूरा घर इसकी चपेट में आ जाता है और हादसा काफी गंभीर हो सकता है। अगर गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई है तो घबराएं नहीं, एकदम से सिलेंडर नहीं फटेगा, इससे पहले कोई भी सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें. इससे आग बुझ जाएगी. अगर आपके घर में आग बुझाने का कोई इक्विपमेंट मौजूद है तो उसको भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर गैस के नॉब में ही आग लग गई है तो उस पर भी तुरंत गीला कपड़ा डाल दें, आग तुरंत बुझ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *