रायपुर, 22 मई 2024 | थाना गोबरा नवापारा मे भगवान दास नवापारा के रिपोर्ट पर अपराध क्र 238/24 धारा 381,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया जो वरि0 अधिकारियों के निर्देशानुसार त्वरीत कार्यवाही करने एवं आरोपीगण को
गिरफ्तार करने निदेश् प्राप्त होने पर आरोपी पतासाजी कर आरोपी संतु साहू,राहुल भाई ,हरविन्दर सिंह अभिरक्षा मे पुछताछ कर चोरी के धान का बिक्री रकम 10,000 एवं घटना मे प्रयुक्त ट्रक सीजी 04 एल एफ 4075 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक् रिमांड पर भेजा गया है।