• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

बिलासपुर में गुण्डागर्दी कर चाकुबाजी एवं मारपीट करने वाले गैंग के आरोपीयों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार….

Spread the love

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा घटना के 24 घण्टे भीतर उदय चक्रधारी, मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहिरे को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस का गुण्डागर्दी कर मारपीट एवं चाकूबाजी करने वाले गुण्डे बदमाशों के खिलाफ लगतार अभियान चलता रहेगा, गैंग बनाकर लोगों को डरा धमका कर डर पैदा करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनकी गैंग हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है।

बिलासपुर , 22 मई 2024

‘‘धारा 307, 427 506 294 324 147 148 149 34 भादवि 25 27 आर्म्स एक्ट‘‘

आरोपी उदय चक्रधारी, मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहिरे के विरूद्व आपरेशन प्रहार।
चारो आरोपी जिला छोडकर भागने के फिराक में थे।
आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल डिस्कव्हर, दो नग चाकू, एक नग मोपेड, एक्टीवा किया गया जप्त।

नाम आरोपी –

  1. उदय चक्रधारी पिता तामेश्वर चक्रधारी उम्र 20 वर्ष निवासी तैयबा चैक के पास मरारगली तालापारा बिलासपुर।
  2. मनीष यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 21 वर्ष निवासी तैयबा चैक के पास कुम्हार गली तालापारा बिलासपुर।
  3. प्रेम डाहिरे पिता स्व. रहस लाल डाहिरे उम्र 20 वर्ष निवासी मंझवापारा राजीव गांधी चैक के पास बिलासपुर।
  4. पवन उर्फ यशवंत चक्रधारी पिता रामू चक्रधारी उम्र 21 वर्ष निवासी राजीव गांधी चैक के पास बिलासपुर।

‘‘मामले का विवरण‘‘

 इस प्रकार है कि दिनांक 19.05.2024 की रात्रि करीब 10.00 बजे प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी गौसिया बिरयानी सेटर दुकान में काम करता है, दुकान के सामने ही अपने दोस्त अरहान खान के साथ खडा था अभी वहां पर उदय चक्रधारी मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहिरे साबीर, दो गाडियों में आये एवं गंदी गंदी गाली गलौच कर अरहान खान के सीने एवं पेट के पास चाकू से वार किये है जिससे अरहान खान को सिम्स में भर्ती किया गया घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक निमेतेश सिंह को त्वरित कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये निर्देश के पालन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर आरोपी उदय चक्रधारी मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहिरे, साबीर, को घेराबंदी कर अलग अलग स्थानोे से पकडा गया। आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

 प्रकरण की कार्यवाही पर एसपी रजनेश सिंह द्वारा थाना सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, उपनिरीक्षक भावेश शेण्डे, सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मरावी, मनहरण पैकरा, आरक्षक राजेश नारंग, देवेन्द्र दुबे, सोनू पाल, अविनाश कश्यप, राकेश खाण्डे, नीलेश राठौर, बाल मोहन राव, पुन्नी लाल खाण्डे, की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *