धमतरी 25 मई 2024/ राज्य वनोपज संघ रायपुर के मार्गदर्शन में जिले में वनधन विकास केन्द्र के लिए बिजनेस प्लान तैयार करने आगामी 26 मई तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि विशेष जनजाति कमार लोगों की आय में वृद्धि करना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि लघु वनोपज संग्रहण के बाद उसका प्राथमिक, अंतिम प्रसंस्करण कर मूल्यवर्धन करने से आय में बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा लघु वनोपज संग्रहण, विपणन, संवर्धन, प्रसंस्करण, कृषि, वानिकी, लाख सहित अन्य माध्यम से लाभ लेना है, जिसके लिए 22 से 26 मई तक प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में कुल 70 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। इनमें जिला यूनियन धमतरी के 40, गरियाबंद के 20 और जिला यूनियन नारायणपुर के 10 शामिल हैं। इस अवसर पर उप प्रबंध संचालक धमतरी, रायपुर वृत्त, नारायणपुर सहित उप वनमण्डलाधिकारी बिरगुड़ी और नगरी उपस्थित रहे। इसके अलावा स्व सहायता समूह की महिलाएं, वनधन मित्र और प्रबंधक उपस्थित हुए।