• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

गोदाम में रखे सेन्ट्रींग प्लेट सामान को चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में डोंगरगढ़ पुलिस कामयाब…..

Spread the love

चोरी के सेन्ट्रींग प्लेट सामान को की गई जप्ती

राजनाँदगाँव,04 जून 2024 

प्रार्थी अनिल कुमार गट्टानी पिता स्व0 प्रकाशचंद गट्ठानी उम्र- 58 साल निवासी डोंगरगढ़ के गोदाम इंदिरा नगर, बीड़ी कालोनी के पास डोंगरगढ़ में स्थित है जिसके अन्दर पीछे भाग में लगभग 150 नग लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट एवं 60 नग लोहे का पाईप, लोहे का चैन, एंगल के अलावा ठेकेदारी से जुडे़ अन्य सामान किमती लगभग- 120000/-रू0 को रखा हुआ था। प्रार्थी दिनांक- 02.06.2024 को सुबह गोदाम गया तो देखा कि गोदाम में रखे सेन्ट्रींग सामन चोरी हो गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्र0- 316/2024 धारा- 457, 380, 411 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस अज्ञात आरोपी के पता तलाश एवं विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगंाव मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर तत्काल निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये अलग-अलग टीम बना कर घटना क्षेत्र के संदेहियों से पुछताछ कर एवं तकनिकी साक्ष्य की मदद से अज्ञात आरोपियों के पता तलाश में जुट गये। जिससे सेन्ट्रींग प्लेट चोरी करने वाले आरोपी
01. उज्जवल शेण्डे पिता सुनील शेण्डे उम्र- 24 साल निवासी डोंगरगढ़,
02. राजू मेश्राम पिता स्व0 दौलत मेश्राम उम्र- 35 साल निवासी डोंगरगढ,
03. सरताज हुसैन पिता स्व0 ईकबाल हुसैन उम्र- 24 साल साकिन अछोली थाना डोंगरगढ़ एवं 02 नाबालिग बालाकों को पकड़कर चोरी के सेन्ट्रींग प्लेट सामानों को जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर एवं अपचारी बालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है एवं घटना के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश की जा रही है मिलने पर गिरफ्तारी कार्यवाही की जायेगी.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा, सउनि एम कुरैशी, प्र0आर0- अखिल अम्बादे, आरक्षक प्रयंश सिंह, चन्द्रकांत सोनी, मनोज हरमुख, लीलाधर मण्डलोई का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *