बुजुर्गो की चौपाल द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन
संजय नगर स्थित शहीद संजय यादव शासकीय स्कूल में बुजुर्गो की चौपाल द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ। सिविल लाईन के वृदावन हाल शनिवार को समापन समारोह किया गया। कार्यक्रम में रियल ग्रुप चेयरमैन राजेश अग्रवाल बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में अजय किरण अवस्थी, पार्षद देवेन्द्र निशा यादव, समाजसेवी रविन्द्र सिंह शामिल हुए। उपस्थित अतिथियों ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही आयोजनों से लोग निकल कर कुछ विशेष क्षेत्र में प्रसिद्ध पा लेते हैं। यह एक ऐसा अवसर जो आपको आगे की राह प्रसस्त करती हैं।
संस्था प्रमुख प्रशान्त पांडे जी, ने बताया विगत 15 दिनों से शहिद संजय यादव उ.मा.शाला संजय नगर में बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लेकर आने व उचित मंच देने के उद्देश्य से “बुर्जुगो की चौपाल समाज सेवी युवा संस्था द्वारा निशुल्क समर कैंप” का आयोजन किया है। समर कैंप में सिलाई, मेहंदी, पार्लर, पेंटिग, जुम्बा, व डांस का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कई अन्य रचनात्मक गतिविधियां सिखाया गया। जिसका सैकड़ो लोगो ने लाभ लिया।
कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डां आरती उपाध्याय ने कहा कि प्रशिक्षण पश्चात् सभी विधाओं में परीक्षा कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान बच्चों को टीचर द्वारा दिया गया। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही निशुल्क प्रशिक्षण दिये टीचरों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान युवा चौपाल के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया सभी लोगों का संस्था द्वारा आभार व्यक्त किया भविष्य में ऐसे आयोजन निरंतर करते रहेंगे।
समापन समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुजुगो की चौपाल समाजसेवी युवा संस्था फेशबुक आईडी से लाइव प्रसारण किया गया।