• Fri. May 16th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने जोन 9 के वार्ड 51 में संकल्प सोसायटी फेस 2 के रहवासियों को शुद्ध पेयजल की सहज उपलब्धता हेतु नवीन वाटर एटीएम का लोकार्पण कर दी शानदार सौगात

कालोनीवासियों को वाटर एटीएम से निःशुल्क मिनरल वाटर प्राप्त होगा, उन्हें इस हेतु कार्ड प्रदत्त किया गया

रायपुर, 12 जून 2024

अमृत टुडे।आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के तहत शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के तहत लाभांडी क्षेत्र में संकल्प सोसायटी फेस 2 में वहां के रहवासियों को शुद्ध पेयजल की सहज उपलब्धता करवाने वहां नगर निगम द्वारा स्थापित नवीन वाटर एटीएम मषीन का लोकार्पण कर शानदार सौगात दी । नई वाटर एटीएम मषीन से संकल्प सोसायटी फेस 2 लाभांडी के रहवासियों को निःषुल्क मिनरल वाटर सहजता से उपलब्ध हो सकेगा । इस हेतु रहवासियों को वाटर एटीएम मषीन का उपयोग करने कार्ड उपलब्ध कराये गये है।

प्यूरिफाई मिनरल वाटर प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नये वाटर एटीएम की मषीन का लोकार्पण होने पर संकल्प सोसायटी फेस 2 लाभांडी के सभी रहवासियों को हार्दिक बधाई दी एवं सभी नागरिको से वाटर एटीएम मषीन का पूर्ण सदूपयोग कर उससे सहज तरीके से प्यूरिफाई मिनरल वाटर प्राप्त करने का अनुरोध किया।
संकल्प सोसायटी फेस 2 के सभी रहवासियों ने परिसर में नई वाटर एटीएम मषीन की स्थापना एवं लोकार्पण हेतु रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा को हार्दिक धन्यवाद दिया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से माना रायपुर मंडल अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, नगर निगम अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता के.के. शर्मा , सहायक अभियंता अंषुल शर्मा, उपअभियंता कुंदन साहू सहित संकल्प सोसायटी फेस 2 लाभांडी के रहवासी गणमान्यजन सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close