आमानाका ओव्हर ब्रिज के नीचे निर्माणाधीन वेंडिंग जोन की गति तत्काल बढाकर 15 अगस्त तक कार्य पूर्ण करवाने के दिये निर्देष
साइंस कालेज के बाजू से डीडी नगर मार्ग में किनारे सौंदर्यीकरण कार्य को देखा एवं कार्य उपरांत दीवालो पर स्टीकर लगाने वालोे पर भारी जुर्माना करने के दिये निर्देष
रायपुर , 14 जून 2024
अमृत टुडे। आज रायपुर पष्चिम विधायक राजेष मूणत ने नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी अबिनाष मिश्रा सहित स्मार्ट सिटी के सीओओ उज्जवल पोरवार , अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार पंचायती, जोन 7 जोन कमिष्नर जसदेव सिंह बाबरा, जोन 8 कमिष्नर अरूण धु्रव, लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेष नसीने सहित स्मार्ट सिटी नगर निगम लोकनिर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर में स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं लोकनिर्माण विभाग द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति का स्थल निरीक्षण कर स्थल पर ही समीक्षा कर आवष्यक निर्देष जनहित में कार्यो को तेजी से गतिमान करने के संबंध में दिये।
रायपुर पष्चिम विधायक राजेष मूणत ने रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा जीई रोड में आरडी तिवारी स्कूल से लेकर आमानाका तक विकसित की जा रही आदर्ष रोड के कार्य की प्रगति को देखा एवं इसे तेजी के साथ गुणवत्ता सहित पूर्ण करना जनहित में सुनिष्चित करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। पष्चिम विधायक ने आमानाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे शासकीय भूमि पर नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन वेंडिंग जोन के कार्य की प्रगति देखी एवं कार्य को तत्काल जनहित में जनसुविधा हेतु गतिमान कर सतत माॅनिटरिंग कर गुणवत्ता सहित 15 अगस्त 2024 तक हर हाल में लोकार्पण हेतु तैयारी कर प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष संबंधित निगम अधिकारियों को दिये।
रायपुर पष्चिम विधायक राजेष मूणत ने साइंस कालेज के पास से डीडी नगर गोल चैक तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा करवाये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य एवं दीवालो पर उकेरी जा रही कलाकृतियों के कार्य को देखा । पष्चिम विधायक ने अधिकारियों को निर्देषित किया है कि सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद उस पर स्टीकर चिपकाना प्रतिबंधित करवाना सुनिष्चित हो एवं वहां स्टीकर लगाये जाने पर संबंधित व्यक्ति व संस्था पर भारी जुर्माना करने का प्रावधान किया जाये। ताकि शहर की सुन्दरता पर कोई विपरीत प्रभाव न पडने पाये।
रायपुर पष्चिम विधायक राजेष मूणत ने रायपुरा महादेव घाट से पाटन रोड को विकसित करने राजधानी शहर के अनुरूप कार्य करने कार्य योजना शीघ्र तैयार करने के निर्देष लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को स्थल पर दिये। पष्चिम विधायक ने रायपुरा रिंग रोड चैक के पास सर्विस रोड का जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम आवागमन नागरिको को उपलब्ध करवाने शीघ्र कार्य योजना तैयार कर सर्विस रोड का चैडीकरण प्रस्तावित करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये।