• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

निष्ठा एप में दर्ज सफाई कामगारों से भी कम संख्या में कामगार फील्ड पर मिलें, स्वास्थ्य अधिकारी ने वार्ड 22 के ठेकेदार पर 10000 व वार्ड 23 के ठेकेदार पर 15000 का जुर्माना करने के निर्देष दिये, सफाई सुपरवाईजर को अनुपस्थित रहने पर नोटिस देने दिये निर्देष

रायपुर 14 जून 2024

अमृत टुडे। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देषानुसार प्रतिदिन की भांति नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणिग्रही ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यालय बारोन बंजारे, भूषण ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक गिरीजेष तिवारी की उपस्थिति में जोन 7 के तहत वार्ड 22 एवं 23 में सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षक किया । स्वास्थ्य अधिकारी ने दोनो वार्डो में ठेका सफाई कामगारों की उपस्थिति की जानकारी निष्ठा एप में दर्ज अनुसार प्राप्त की एवं गिनती करवायी।


स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणिग्रही के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वार्ड 22 में निष्ठा एप में 35 ठेका सफाई कामगार की उपस्थिति दिखी, जबकि फील्ड में 23 ठेका सफाई कामगार उपस्थित मिले। वहीं वहां 23 में निष्ठा एप में 38 सफाई कामगारों की उपस्थिति मिली, जबकि फील्ड में 28 सफाई कामगार उपस्थित मिले । वार्ड 23 के सफाई सुपरवाईजर केवल भन्नेट निरीक्षण के दौरान फील्ड में उपस्थित नहीं थे। इसे लेकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणिग्रही ने जोन 7 के तहत वार्ड 22 के सफाई ठेकेदार ओमप्रकाष झा पर 10000 रू. एवं वार्ड 23 के सफाई ठेकेदार अमित दुबे पर 15000 रू. का जुर्माना करने एवं अनुपस्थित मिले सफाई सुपरवाईजर केवल भन्नेट को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देष दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *