• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

शहर के चप्पे-चप्पे में किया गया मोटरसायकल से पेट्रोलिंग। संदेहियों से की गई पूछताछ आसामाजिक तत्वों पर की जायेगी कार्यवाही।

आउटर एरिया में भ्रमण कर आसामाजिक तत्वों/नसेडियों को किया गया चेक।

फ्लैग मार्च के लिये रक्षित केन्द्र से दिया गया अतिरिक्त बल।

राजनांदगांव , 17 जुन 2024

अमृत टुडे। दिनांक 16.06.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू द्वारा कोतवाली एवं रक्षित केन्द्र के बल के साथ मोटरसायकल से फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना कोतवाली परिसर से निकलते हुये लखोली, कन्हारपुरी, कंचनबाग, गौरीनगर, स्टेशनपारा, शांतिनगर, चिखली, तुलसीपुर का भ्रमण कर वापस थाना पहुंची।

मोटरसायकल फ्लैग मार्च के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई, अनावश्यक रूप से आउटर सुनसान एरिया में बैठे लोगों की पहचान की गई, शहर के बीच गली मोहल्लों में भ्रमण कर अपराधियों, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, तेज रफतार मोटरसायकल से घूमते आवारागर्दी करते लड़कों व असामाजिक तत्वों को रोक कर पूछताछ एवं तलाशी की गई और समझाईश दी गई। शहर में मोटरसायकल से फ्लैग मार्च करते पुलिस को देख कर आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *