• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव के निर्देश पर जिले के सभी थानो में ली गई शांति समिति की बैठक

बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं सद्भाव पूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की गई

शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर | माहौल बिगड़ने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्यवाही

राजनांदगाव, 17 जुन 2024

अमृत टुडे। राजनांदगाव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा बकरीद पर्व के मद्देनजर जिलेभर के सभी थानो में दिनांक 16. 06.2024 को शांति समितियों की बैठक के लिए निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आँप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में शांति समिति की बैठक ली गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और समाज के प्रतिनिधियों से बकरीद के इस पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये।

यह भी बताया गया है कि पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों में दुपहिया वाहन में तीन सवारी, तेज चलाने वाले बाइकर्स एवं यातायात नयमों का पालन नहीं करने वालो के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बैठको में कहा गया कि दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखे, साथ ही कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों का प्रयोग बिलकुल भी ना करें।

बैठक में आए लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।

शान्ति समिति की इन बैठकों में उपस्थित सम्मानीय लोगो से यह भी कहा गया कि उक्त पर्व में सभी यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा में लगें सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें एवं एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *