जेठू को कर्ज लेने की नहीं पड़ती जरूरत, धान और सब्जी उत्पादन से बढ़ी आय
रायपुर, 20 जून 2024
अमृत टुडे। ये है रायपुर जिले के बकतरा गांव के जेठू राम। जेठूराम पेशे से किसान है और उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। वे बताते हैं कि योजना से प्राप्त राशि को खेती को आगे बढ़ाने के लिए इकट्ठे करते है। एक समय था, जब उन्हें फसल उगाने के लिए कर्ज लेने की जरूरत पड़ती थी, लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू होने के बाद से अब कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। खाद-बीज के लिए इस राशि का इस्तेमाल करते है। फसलों को किट से बचाने के लिए दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।
वे यह भी बताते हैं कि धान का उत्पादन प्रतिवर्ष करते है। साथ ही योजना की राशि का इस्तेमाल बाड़ी यानी सब्जी की खेती में भी करने लगे है। इससे सब्जी का उत्पादन भी हो रहा है और इससे आय भी बढ़ रही है। बाड़ी की सब्जी का उपयोग घर पर भी कर रहे है। जेठूराम यह भी बताते हैं कि प्रतिवर्ष योजना के तहत राशि मिलने से चिंता दूर हो गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते है। उन्होंने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। हम जैसे लाखों किसानों के लिए यह योजना कारगर साबित हो रही है। रायपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 94 हजार 534 किसानों को उनके बैंक खाते में 19 करोड़ 19 लाख रूपए ट्रांसर्फर किए गए है।