प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , किसान संतोष का मिला संबल, खेती हुई आसान
रायपुर, 20 जून 2024
अमृत टुडे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानांे को संबल मिल रहा है। योजना से लाभान्वित आरंग ब्लाॅक के ग्राम बोधी के किसान संतोष वर्मा बताते हैं कि उन्हें विगत पांच वर्ष से योजना का लाभ मिल रहा है। इस राशि का इस्तेमला वे कृषि में करते हैं। वर्मा बताते हैं उनका कृषि ऋण पुस्तिका सयुंक्त रूप से हैं। जिसमंे परिवार के छह सदस्य पंजीकृत हैं। सभी सदस्यों को योजना के तहत निरंतर राशि प्राप्त होता है। राशि प्राप्त होने पर खेती-बाड़ी में ही खर्च किया जाता है। उन्नत तरीके से खेती होती है। समय पर दवाओं और खाद की खरीदी में यह राशि सहायक होती है। इससे उनकी आय भी बढ़ रही है और उनके लिए खेती सशक्त माध्यम बन गया है। संतोष इस सफलतापूर्वक योजना को संचालित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत किसानों की आय बढ़ाने के लिए योजनान्तर्गत कृषक परिवार को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किये जाते हैं। 2-2 हजार रूपये को तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लेने हेतु कृषक द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। जिसका सत्यापन कराने के उपरान्त कृषक के पात्र पाये जाने पर योजना का लाभ सीधे उनके खाते में प्राप्त होता है। गौरतलब है रायपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 94 हजार 534 किसान पंजीकृत हैं। जिनके बैंक खाते में कुल 19 करोड़ 19 लाख रुपये हस्तांतरित किया गया।