• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब…..

Spread the love

आरंग/रायपुर , 21जून 2024

अमृत टुडे । रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम मनाया गया.जिसमें (मुख्यातिथि) छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय (अध्यक्षता)महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ शामिल हुए आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ….

विधायक गुरु खुशवंत साहेब मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज के दिन यानी 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.दुनिया को योग सिखाने का श्रेष्य भी भारत को ही जाता है.आज 21 जून को योग डे मनाने के पीछे प्रकाश डाले तो भारत से योग का संबंध सालों पुराना है.कहते हैं कि भारतीय संस्कृति और वेदों में योग एक प्रमुख अंग है.आज जब पूरी दुनिया योग के अहमियत को समझ रही है,तो इसका श्रेष्य भारत के योगगुरुओं को जाता है. जिनके प्रयास से दुनियाभर में योग पहुंचा है.योग दिवस की शुरुआत-पहली बार 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था.उसी वर्ष 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. बता दें कि इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था.जिसके बाद पहली बार दुनियाभर में योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. इस दिन विश्व के लाखों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया था.

योग दिवस के लिए 21 जून ही क्यों

अब दूसरा सवाल है कि आखिर हर साल 21 जून के दिन ही क्यों योग दिवस मनाया जाता है. आखिर इस दिन को योग दिवस के लिए चुनने के पीछे की वजह क्या है….जानकारी के मुताबिक योग दिवस मनाने के लिए 21 जून का ही दिन निर्धारित करने के पीछे एक खास वजह है. दरअसल 21 जून उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन होता है,जिसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं. यह दिन साल का सबसे लंबा दिन मना जाता है. ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन में प्रवेश करता है, जिसे योग और अध्यात्म के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. यही कारण है कि 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया गया था

योग दिवस 2024 की थीम

बता दें कि हर साल विश्व योग दिवस की एक खास थीम होती है.इस साल योग दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ है.।आज के इस योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सांय,मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,विधायक गुरु श्री खुशवंत साहेब जी,राजेश मूणत,पद्मश्री अनुज शर्मा,विभाग के उच्च अधिकारी,कमिश्नर,कलेक्टर,एसपी,अधिकारी कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में योग करने वाले योगी/योगिनी उपस्थित रहें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *