• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

नीट परीक्षा मे हुए भ्रष्टाचार और अनियमित्ताएं के कारण लाखो छात्रो का भविष्य अंधकार मे…..

ByAmrit Today

Jun 21, 2024 ## भविष्य, ## भूपेश बघेल, ##भूपेश बघेल, #4जून 2024, #@AmritToday, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #Chhattisgarh, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #News, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अंधकार, #अनियमित्ताएं, #अनिल रायचूरा, #अभी-अभी, #अमित श्रीवास्तव, #अमित सपहा, #अमृत टुडे, #अरूण वोरा, #अविनय दुबे प्रवक्ता, #अविनाश शिर्के, #अशोक ठाकुर, #आज की ताजा खबर, #आशा चौहान, #आशा यादव, #इंडिया न्यूज़, #ईश्वरी नामदेव, #उधोराम वर्मा, #उमेश गुप्ता, #ए.सी. मंडल, #एजाज ढेबर, #एफआईआर, #कन्हैया अग्रवाल, #कमल धृतलहरे, #कांग्रेस, #कांग्रेस के नेता माेदी लहर से घबराकर मानसिक संतुलन खो चुके हैं, #कांग्रेस नेता, #कारण लाखो छात्रो, #कुलदीप जुनेजा, #खबरछत्तीसगढ़, #गिरीश दुबे, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़, #छात्रों, #जय नारायण, #जलक्षत्री, #जोगी ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगडी, #ठाकुर ज्ञानेश शर्मा, #डोमेश शर्मा, #ताम्रध्वज साहू, #दाउलाल साहू, #दानीटोला वार्ड धमतरी, #दिनेश ठाकुर, #दिलशाद हुसैन, #दिलीप चौहान, #दीपा बग्गा, #देव कुमार साहू, #देवदास टंडन, #नवीन चंद्राकर, #नीट परीक्षा, #नीट पेपर, #नीट पेपर लीक, #नेता प्रतिपक्ष, #न्यूजछत्तीसगढ़, #पदमा कहार, #पनाग सुंदर, #पुनम यादव, #पुष्पराज बैद, #पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, #पूर्व मुख्यमंत्री, #पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, #प्रभारी महामंत्री जी.श्रीनिवास, #प्रमोद दुबे, #बंशी कन्नौजे, #बच्चों भविष्य, #बबीता नत्थनी, #बलदाउ साहू, #बाबा मसीह, #भविष्य, #भूपेंद्र जलक्षत्री, #भूपेश बघेल, #भ्रष्टाचार, #मदन तालेडा, #महेंद्र छाबड़ा, #माधव छूरा, #माधव साहू, #माया शर्मा, #मुन्ना मिश्रा, #मुन्ना सोनकर, #मो. सिद्धीक, #मोहसिन खान, #योगंेद्र सोलंकी, #राजू नायक, #राजेंद्र तिवारी, #राजेंद्र साहू, #राधे नायक, #रायपुर, #रायपुर शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी, #लापरवाही, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #विकास उपाध्याय, #विधायक कविता प्राणलहरे, #विष्णु सिंह राजपूत, #शिक्षा मंत्री, #शिव सिंह, #शैलेश नितिन त्रिवेदी, #श्रीकुमार मेनन, #संजय पाठक, #संजय सोनी, #संतोष बाघमार, #संदीप तिवारी, #संदीप सिरमौर, #सचिन शर्मा, #सतनाम सिंह, #सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला, #सावित्री मंडावी, #सुनील धु्रव, #सुबोध हरितवाल, #सूर्यमणि मिश्रा, #सैफउल्लाह साह, #सोनू ठाकुर प्रकाश जगत, #सोहन शर्मा, #सौरभ मिश्रा, #हिंदीछत्तीसगढ़, #हेमा देशमुख
Spread the love

नीट परीक्षा मे हुए भ्रष्टाचार और अनियमित्ताएं के कारण लाखो छात्रो का भविष्य अंधकार मे, कांग्रेस का एनडीए सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

रायपुर 21 जून 2024

अमृत टुडे |अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवाहन पर पूरे देश मे नीट परीक्षा मे हुए भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया गया। रायपुर शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान मे भी यह प्रदर्शन फायर ब्रिगेड चौक मे रखा गया।जिसमे मुख्यरूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सैकडो की तादाद मे कांग्रेस के नेता मौजुद थे। नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस नेताओ ने केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।


कुछ दिनो पूर्व एनडीए ने 4जून 2024 को एनईईटी यूजी के परिणाम जारी किए, कुछ उम्मीद्वारो के बढे़ हुए अंको के बाद अनियमित्ता और पेपर लीक के आरोप के कारण परिणाम खराब हुए। बढे़ हुए अंक और अनियमित्ताओ पर महत्वपूर्ण चिंताएं है और कार्यप्रणाली का खुलासा किए बिना अनुग्रह अंक प्रदान करना संदेह पैदा करता है। बिहार गुजरात हरियाणा जैसे भाजपा शासित प्रदेशो मे की गई गिरफ्तारियो से संगठित भ्रष्टाचार स्पष्ट है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इन आरोपो की गंभीरता को उजागर करते हुए लापरवाही के प्रति जीरो टोरलेंस की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह सिर्फ पेपर लीक नही महाघोटाला है। जिसके कारण देशभर के लाखो विद्यार्थियो का भविष्य अधर मे है। उन्होने भारत सरकार से मांग की यूजीसी नेट की तरह ही नीट की परीक्षा को तत्काल रद्द किया जाये। किसी स्वतंत्र एजेंसी से इस महाघोटाले की जांच करायी जाएंे। शिक्षा मंत्री और एनटीए अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाये और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो। भूपेश बघेल ने भाजपा के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि एक खास विचारधारा के लोगो को विश्वविद्यालयो मे थोपा जा रहा है। इसीकारण से यूजीसी नेट जैसी परिक्षाएं रद्द हो रही है। यह देश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रहे है।


इस धरना प्रदर्शन मे पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, ताम्रध्वज साहू ,विधायक कविता प्राणलहरे ,सावित्री मंडावी ,अंबिका मरकाम छाया वर्मा ,विकास उपाध्याय, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा ,हेमा देशमुख, एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे ,शैलेश नितिन त्रिवेदी, अरूण वोरा, कुलदीप जुनेजा, महेंद्र छाबड़ा, राजेंद्र साहू, राजेंद्र तिवारी ,कन्हैया अग्रवाल, संजय पाठक, शिव सिंह ,ठाकुर ज्ञानेश शर्मा ,श्रीकुमार मेनन, सतनाम सिंह ,पनाग सुंदर, जोगी ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगडी ,अशोक ठाकुर ,देव कुमार साहू ,दाउलाल साहू, नवीन चंद्राकर, माधव साहू, सचिन शर्मा, संजय सोनी ,दीपा बग्गा ,योगंेद्र सोलंकी ,सौरभ मिश्रा ,देवदास टंडन ,बलदाउ साहू ,अमित श्रीवास्तव, सुबोध हरितवाल, दिलीप चौहान, मदन तालेडा, आशा चौहान ,माया शर्मा, सूर्यमणि मिश्रा ,दिनेश ठाकुर ,प्रभारी महामंत्री जी.श्रीनिवास ,अविनय दुबे प्रवक्ता ,बंशी कन्नौजे ,माधव छूरा, अविनाश शिर्के, पुष्पराज बैद, मुन्ना मिश्रा, मो. सिद्धीक ,राजू नायक, दिलशाद हुसैन ,अनिल रायचूरा ,मोहसिन खान ,बाबा मसीह, राधे नायक, विष्णु सिंह राजपूत, डोमेश शर्मा, सुनील धु्रव, कमल धृतलहरे, सोनू ठाकुर प्रकाश जगत, सोहन शर्मा ,भूपेंद्र जलक्षत्री ,सैफउल्लाह साह, संतोष बाघमार ,अमित सपहा ,उमेश गुप्ता ,जय नारायण ,जलक्षत्री ,संदीप सिरमौर ,मुन्ना सोनकर ,संदीप तिवारी ,आशा यादव, पुनम यादव, पदमा कहार ,बबीता नत्थनी ,ईश्वरी नामदेव, ए.सी. मंडल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *