सह जाति रिश्तेदार ही निकला मृतक अशोक कुमार लेझारे के हत्या का आरोपी | अवैध संबंध के शंक मे पेट्रोल डालकर आग लगाकर किया हत्या ।
आरोपी के हाथ , पैर का जलना बना शक का आधार | आरोपी ने जुर्म कबुल कर , बताया मारने की वजह ,
राजनांदगांव, 23 जून 2024
अमृत टुडे। थाना डोंगरगांव – दिनांक 22.06.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे दिनांक 17.06.24 को मर्ग जांच पर से मृतक के मरणासन्न कथन के आधार पर अपराध धारा- 302 भादवि का प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य सबुत के आधार पर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था जिसके विवेचना क्रम मे शेष कुमार उईके पिता स्व0 श्रीराम उईके , उम्र5 53 , पता- ग्राम चांदो, थाना डोंगरगावं ,जिला राज0 ,छ0ग0 को थाना लाकर पुछताछ किया जिन्होने बताया कि कुछ वर्षो से अशोक कुमार लेंझारे पिता रामदयाल लेंझारे , उम्र- 48 साल, पता- ग्राम कन्हारपुरी ,थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, का इनकी पत्नि सुशीला के साथ अवैध संबंध है , अशोक लेंझारे को बार बार समझाने पर उल्टा अशोक कुमार लेंझारे के द्वारा आरोपी शेष कुमार उईके को उनकी पत्नि के साथ अवैध संबंध ना रखने देने की बात पर आरोपी शेषलाल के घर ग्राम चांदो मे जाकर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था , जिससे आरोपी परेशान होकर एक डेढ़ वर्ष पुर्व से अशोक कुमार लेंझारे की हत्या करने की योजना बना रहा था ।
घटना को अंजाम देने हेतू दिनांक 11.06.2024 एवं 12.06.2024 को चुना और दरम्यानी रात्रि करीबन 02.00 बजे ,अपने घर ग्राम चांदो से अपने साथ एक एल्युमिनियम के टीफिन डब्बा मे पेट्रोल भरकर , एक नग टंगिया , एक लकड़ी के डंडा मे कपड़ा लपेटकर ,एक नग लाईटर व एक छड़ का नुकीला हथियार बनाकर अशोक लेंझारे के घर ग्राम कन्हारपुरी के पास पहूंचा जहां करीबन 03.00 बजे अशोक लेंझारे की घर का दरवाजा खुला हुआ था घर का बिजली चालु हालत मे था , कमरे मे अशोक एवं उनका पत्नि सो रहे थे , अशोक लेंझारे के ऊपर आरोपी ने पेट्रोल डाला जिसमे से कुछ पेट्रोल आरोपी के हाथ व पैर पर भी गिर गया , अशोक एवं अशोक के पत्नि उषा बाई लेंझारे के साथ हाथा पाई हुआ ,आरोपी ने मसाल पर अपने पास रखे लाईटर से आग लगाकर अशोक के ऊपर आग लगा दिया ,आग लगने के बाद अशोक जलते हुये घर के बाहर रोड पर आ गया , तब आरोपी ने डंडा से अशोक को दो-तीन बार मारा और भाग गया , आग लगने से आरोपी के हाथ व पैर मे भी जला गया है , अशोक की मृत्यु आरोपी के द्वारा आग लगाने से जलकर हुई है , आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये मेमोरण्डम के आधार पर अपने घर मे छुपाकर रखे साक्ष्य सबुत को बरामद कराया , जिसे पुलिस मुता0 जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है ।
आरोपी को दिनांक 22.06.2024 के 12.10 बजे गिर0 किया जाकर परिजन को सुचना दिया गया , आरोपी का मान0 न्यायालय पर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है ।
आरोपी के पता तलााश मे सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी निरी0 जितेन्द्र वर्मा ,सउनि सुमन कर्ष , आर0 मनीष ,आर0 परिवेश वर्मा , आर0 योगेश राठौर , आर0 जीवन ठाकुर , सायबर टेक्नीकल कर्मी आर0 हेमंत साहू , आर0 आदित्य सिंह थाना डोंगरगांव पुलिस टीम उपनिरी0 लाभाराम ध्रुव , सउनि देवकुमार रावटे ,सउनि रविशंकर पैकरा , प्र0आर0 65 प्रकाश चंद्रवंशी , प्र0आर0 1052 बद्रीनाथ दिनकर , आर0 960 गौरव शेण्डे , आर0 सगनु निषाद , आर0 1507 राकेश कुमार साहू का विशेष भुमिका रहा है ।