• Thu. May 15th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

आरोपियों के कब्जे से कुल 52 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4160/- रूपये एवं बिकी रकम 2100/- रूपये कुल जुमला 6260/-रुपये किया गया जब्त

धमतरी , 24 जून 2024

अमृत टुडे। थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बोरसी में शराब दुकान के पास में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रही है।
की सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को अवैध शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया और दोनों आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कि गई है।


आरोपीगण-: 01.अनिल सोनवानी पिता राजगोपाल सोनवानी उम्र 21 वर्ष साकिन डांडेसरा थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ०ग०)
02 दीपक कंवर पिता ठाकुर राम कंवर उम्र 19 वर्ष साकिन डांडेसरा थाना कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०) के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 52 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4160/- रुपये एवं बिकी रकम 2100/- रूपये कुल जुमला 6260/-रुपये को जब्त कर आरोपीगण को धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत,प्र०आर० विरेन्द्र चन्द्राकार, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू, गिरधारी निषाद, विमल पटेल, गोविंदा घृतलहरे,सायबर सेल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close