धमतरी पुलिस द्वारा शहर के मध्य डिवाईडर में लगे स्ट्रीट लाईट पोल, डेलीनेटर में लगाया गया रेडियम रिफ्लेक्टर टेप
धमतरी , 25 जून 2024
अमृत टुडे। इसी तारतम्य में बरसात के समय अधिकांश हिस्सों में लगे स्ट्रीट लाईड बंद हो जाते है, जिससे मार्ग में अंधेरा होने व प्रकाश के कमी के कारण मार्ग के मध्य में बने डिवाईडर, विद्युत पोल से वाहनें टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, ऐसी दुर्घटना में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए शहर के मध्य अर्जुनी मोंड़ से श्यामतराई मंडी तक बने
डिवाईडर में लगे स्ट्रीट लाईट पोल, डेलीनेटर में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया है, जिससे बरसात के दिन में अंधेरे होने पर भी डिवाईडर और स्ट्रीट लाईट पोल स्पष्ट रूप से वाहन चालकों को दिखाई देगा, जिससे डिवाईडर व पोल से टकराकर होने वाली दुर्घटना में अंकुश लगेगा।
धमतरी यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है, कि बरसात के दिनों में बारिश के वक्त रात्रि में वाहन ओवरस्पीड से न चलाये, वाहन चालन के दौरान डीपर लाईट के साथ वाईपर का प्रयोग अवश्य करें, यातायात नियमों का पालन करे, यातायात पुलिस का सहयोग करें।