निगम जोन 3 राजस्व विभाग ने 3 बड़े बकायादारों द्वारा बकाया सम्पतिकर अदा नहीं करने पर सम्बंधित के शो रूम एवं दुकानों को किया सीलबंद
रायपुर , 25 जून 2024
अमृत टुडे। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के राजस्व विभाग द्वारा आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और उपायुक्त डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम जोन 3 जोन कमिश्नर प्रीति सिंह के नेतृत्व एवं सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल की उपस्थिति में जोन 3 के तहत महात्मा गाँधी वार्ड नम्बर 12 के क्षेत्र में नगर निगम के बड़े बकायादार शुभ कदम शो रूम के बाजू में संबंधित बकायेदार संस्थान के प्रॉपराइटर हरीश कुमार जैन द्वारा रायपुर नगर निगम को 481926 रूपये का बकाया सम्पतिकर का भुगतान नहीं करने पर तत्काल स्थल पर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गयी |
वहीं पंडरी कपड़ा बाजार क्षेत्र में बड़े बकायादार अतिउर रहमान द्वारा नगर निगम को 387816 रूपये का बकाया सम्पतिकर अदा नहीं करने पर उनकी दुकान को तत्काल सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गई। इसी क्रम में निगम जोन 3 राजस्व विभाग ने वार्ड क्रमांक 48 के क्षेत्र में नगर निगम के 470078 रू. के बड़े बकायेदार हरीष रंगलानी की दुकानों को निगम का बकाया अदा न किये जाने पर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की । आयुक्त के आदेशानुसार सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग द्वारा नगर निगम के सभी बड़े बकायादारों से बकाया राजस्व की वसूली करने अभियान निरन्तर जारी रहेगा।