रायपुर, 25 जून 2024
अमृत टुडे ।
आरोपी के कब्जे से कुल 20 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 3.600 बल्क लीटर कीमती ₹1800 एवं शराब बिक्री रकम 270 रुपए जप्त
आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भापुसे) के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर कार्यवाही के तहत दिनांक 24.06.2024 को चौकी प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस के द्वारा ग्राम भंवरमरा में आम बगीचा के पास मुखबीर सूचना पर आरोपी रामचंद निषाद पिता स्व. संतु निषाद, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम भंवरमरा, पुलिस चौकी सुरगी थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से कुल 20 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 3.600 बल्क लीटर कीमती ₹1800 एवं शराब बिक्री रकम 270 रुपए जप्त किया गया !
आरोपी के विरुद्ध मात्रा से अधिक शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करते हुए पाए जाने पर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है !
उक्त कार्यवाही में सउनि. हरीश टेंभूरकर, प्र.आर. 1206 लोकनाथ वर्मा, आर. 428 वेदप्रकाश रत्नाकर, आर. 482 डोमेन्द्र देशमुख, आर. 1969 डोमेन्द्र साहू, आर. 19 रूपेंद्र साहू एवं आर. 1092 चंद्रकांत यादव की भूमिका सराहनीय रहा।