बिलासपुर, 28 जून 2024अमृत टुडे । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दिशा-निर्देश में इन दिनों नए शैक्षणिक सत्र में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज में “यातायात की पाठशाला” का आयोजन कर यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में यातायात के एडिशनल एस०पी० नीरज चंद्राकर ने बताया कि- 7CG बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण में स्थानीय गतोरा बिलासपुर जे०के०कॉलेज में एन0सी0सी0 के लगभग 625 कैडेट का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है, जहां यातायात के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने अपनी टीम के आरक्षक भुवनेश्वर,जावेद अली, रफीक खान के साथ में यातायात की पाठशाला का आयोजन किया तथा बच्चों को सड़क में चलने के नियम, यातायात संकेत,सड़क दुर्घटना के कारण निवारण और गुड सेमीरिटन के साथ-साथ नवीन मोटर व्हीकल एक्ट की सविस्तर जानकारी दी, यातायात की पाठशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात की जागरूकता संबंधी प्रश्न भी पूछे गए जिन प्रश्नों के सही उत्तर प्राप्त होने पर छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस द्वारा पुरुष्कार भेट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एन०सी०सी०के सी०ई०ओ० लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा के साथ एनसीसी के अधिकारी एवं जवान उपस्थित उपस्थित थे l