• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

नारायण सेवा संस्थान का नारायण लिंब फिटमेंट शिविर 30 जून को…..

Spread the love

जैन दादाबाड़ी में 750 से ज्यादा को लगेंगे नारायण लिंब

रायपुर 28 जून 2024 ।
अमृत टुडे ।  देश विदेश में दिव्यांग जनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों के लिए 30 जून को निशुल्क नारायण लिंब कैलिपर्स  फिटमेंट का विशाल सिविल रायपुर में आयोजित होगा यह शिविर जैन दादाबाड़ी एमजी रोड रायपुर में 30 जून को प्रातः 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा।

प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान ट्रस्ट निदेशक देवेंद्र चौधरी सनी जानकारी देते हुए कहा संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बांधों को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 39 वर्षों से प्रयासरत है इसी श्रृंखला में नारायण सेवा में 17 मार्च को निशुल्क नारायण अलीम मेजरमेंट कैंप का आयोजन जैन दादाबाड़ी में किया था जिसमें 1500 से अधिक रोगी आए थे इनमें से 750 जान ऐसे थे जो सड़क दुर्घटना या किसी हादसे से हाथ पैर खोकर दिव्यंका का शिकार हो गए थे उनका चयन करते हुए संस्थान ने नारायण लिंब के लिए मेजर मेंट लिया सिविल का उद्घाटन और भव्यता के लिए मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री और शहर के सभी विधायकों सहित कई समाजसेवी सज्जनों को आमंत्रित किया गया है ।

मीडिया एवं जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गॉड ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा संस्थान का नारायण लिंब मॉड्यूलर है या उन्नत तकनीक से निर्मित है यह लिंब टिकाऊ वजन में हल्का और दिव्यांगों की स्थिति व सुविधाजनक सिद्ध होगा रायपुर में पहली बार संस्थान एक साथ 750 से ज्यादा दिव्यांगों को नारायण लिंब पहन कर उन्हें नहीं जिंदगी का उपहार देगा यह सभी दिव्यांग अपनी दिव्यांगता भरी जिंदगी के चलते अपने परिवार और परिजनों पर बोझ बन गए थे संस्थान उन्हें आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्य धारा में ला रहा है शिविर में आने वाले दिव्यांगों के लिए संस्थान की ओर से निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी इन दिव्यांगों को नारायण लिंब ट्रीटमेंट के बाद चलने की सुव्यवस्थित ट्रेनिंग दी जाएगी इस हेतु संस्थान की 80 सदस्य टीम सेवाओं में तत्पर रहेगी शिविर में रायपुर के विभिन्न संगठनों के स्वयं से भी भी  सेवाएं प्रदान करेंगे संस्थान का यह शिविर दिन भर चलेगा शिविर चयनित दिव्यांगों को शुभ अवस्थित लिंग फाइटिंग ट्रेनिंग व प्रेरणा देकर उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम और समर्थ की मुहिम है संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल उदयपुर से आकर इस शिविर में मौजूद रहेंगे इस दौरान ट्रस्टी देवेंद्र 2400 मीडिया प्रमुख भगवान प्रसाद गॉड रायपुर आश्रम प्रभारी भारत पालीवाल और भंवर सिंह राठौड़ ने शिविर का पोस्टर जारी किया

शिविर में स्थानीय संगठन भगवान महावीर जन्म कल्याणक ऋषभदेव मंदिर दादाबाड़ी रायपुर ,भारतीय जैन संघटना दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जय आनंद युवा संघ रायपुर केरल समाज समाजम आरोग्य हॉस्पिटल शंकर नगर राज्यश्री चाय पत्ती राज्यश्री इंटरप्राइजेज श्याम सेवा धारी महिला समिति सत्यनारायण धर्मशाला महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन मानव सेवा मंगल भवन छत्तीसगढ़ बोर्ड समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अग्रवाल सभा छत्तीसगढ़ सर्वाणै समाज मखाऊं गंगा मा आरती महादेव घाट राणा जी वेलफेयर फाउंडेशन श्री मंगलम अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ नव सृजन मंच छत्तीसगढ़ वसुधैव कुटुंबकम सार्थक क्रिएटिव ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन श्री राम जी की सेवा ओम मंडली मणिकर्णिका विंग सहित 25 से अधिक समाज सेवी संघ जुड़े हैं नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा नारायण सेवा की भावना से कम कर रहा है संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल शिक्षा कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में ला चुके हैं वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है संस्थान अब तक 452 सबसे अधिक नारायण नदीम लगा चुका है संस्थान अब छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों को निशुल्क नारायण लिंग प्रदान कर उनकी रुकी जिंदगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *