रायपुर, 29 जून 2024
अमृत टुडे। विवरण- इस प्रकार है कि संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन में लूट, डकैती, चोरी एवं नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम हेतू लगातार धरपकड की जा रही है इसी क्रम में थाना खम्हारडीह के अपराध क्र०- 271/2024 धारा- 294,323,506,327 भादवि के प्रकरण मे दिनांक 29.06.2024 को प्रार्थी चेतन साहू पिता पंकज साहू उम्र 40 साल सा०- हाउसिंग बोर्ड कचना ब्लाक नं0- 18/24 थाना खम्हारडीह जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.06.2024 को रात्रि 10:00 बजे काम से घर आया था जैसे ही घर के पास अपनी मोटर सायकल को खड़ी कर रहा था उसी समय मोहल्ले का धर्मेन्द्र टंडन आया और इसे शराब पीने के लिए 500/- रूपये मांग रहा था जिसे पैसा देने से मना किया तो धर्मेन्द्र टंडन इसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा मारपीट से गाल व पीठ मे चोट आकर दर्द हो रहा है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी धर्मेन्द्र टंडन का पता तलाश कर मिलने पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना खम्हारडीह रायपुर में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय भेजा गया ।
आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन में सहा.उप. निरी. टीकम सिंह ठाकुर, प्र.आर.- 1684 सचिन पाण्डेय, आर.- 333 सबरूद्दीन खान एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
नाम आरोपी-
धर्मेन्द्र टंडन पिता डोमार टंडन उम्र 24 साल सा0- 31/16 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर