जप्त- मोटर साइकिल होंडा शाइन क्रमांक CG04 एच आर 8169 कीमती 25,000 रूपए
रायपुर, 29 जून 2024
अमृत टुडे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन लाल पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे है अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस व सायबर सेल रायपुर के कार्य से आदतन मो. सायकल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !
नाम आरोपी- शुभम सोनी उर्फ निशु पिता दिनेश सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी ई ब्लॉक मकान नंबर 105 रायपुरा थाना डी डी नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ वर्तमान पता- शीतल चौक हनुमान मंदिर के पीछे सद्दाम खान का मकान बालाजी विहार भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़
विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.06.2024 को प्रार्थीया दीपा साहू पति स्वर्गीय कौशिक साहू उम्र 40 वर्ष निवासी सेक्टर 3 गली नंबर 4 प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 26.06.2024 को इसके साथ मेकाहारा रायपुर में काम करने वाला परिचित के नागेश निषाद अपने दोस्त लखन निषाद के साथ मोटरसाइकिल होंडा साइन सी जी 04 एच आर 8169 में इसके घर काम से आया नागेश निषाद व उसके दोस्त लखन निषाद घर जाने के लिए बाहर निकला तो देखा मोटर सायकल खड़ी जगह पर नहीं था आस पास पता तलाश किया गया पता नही चला की सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 272/2024 धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया व थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाई गई मुखबिर की सूचना पर संदेही शुभम सोनी को कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी को दिनांक 29.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।