सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने ओवर स्पीड से चलने वाले वाहनों के गति में नियंत्रण हेतु लगाया गया गति सीमा का बोर्ड
यातायात नियमों का पालन करने विगत 07 दिनों में 331 वाहन चालको को भेजा गया न्यायालय
धमतरी , 09 जुलाई 2024
अमृत टुडे ।धमतरी पुलिस से डीएसपी. ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शा०उच्च० माध्य०विद्या० संबलपुर में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित 110 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते ट्रैफिक सिग्नल, रोड साईन, रोड मार्किंग,गतिसीमा बोर्ड आदि के बारे में श्यामपट में चित्रित कर विस्तृत जानकारी दी गई, पैदल एवं सायकल से स्कूल आने के दौरान झुंड में नही चलाने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, दोपहिया में तीन सवारी वाहन नही चलाने, हेलमेट एवं सीटबेल्ट के उपयोगिता को बताते दोपहिया, चारपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने बताया गया।
जिस तरह स्कूली बच्चों को स्कूलों द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है,
इसी तरह वाहन चालन के लिए बनाये गये नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है,जिससे आकस्मिक सड़क दुर्घटना घटित होने से बचा जा सकता है, आदि के बारे मे बताते हुए स्कूली शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन एवं अनुशासन आदि के संबंध में जानकारी देते हुए अच्छे भविष्य निर्माण करने हेतु अभिप्रेरित किया गया।
पुराना धमतरी-रायपुर मार्ग में यातायात का अत्यधिक दबाव होने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ओवरस्पीड से चलने वाले वाहनों के गति पर नियंत्रण हेतु गतिसीमा आदेशात्मक बोर्ड ग्राम डोमा, गुजरा, कोसमर्रा, सिहाद मोंड़, भखारा, कालियारी मोंड, भेड़सर मोंड़, शराब भट्ठी भखारा के पास एवं सेमरा मोंड़ में लगाया गया।
वाहन चालकों द्वारा लगाये गये आदेशात्मक बोर्ड अनुसार वाहन चलाते नही पाये जाने पर उनके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत की जावेगी।
चालानी कार्यवाही विशेष अभियान के तहत इकाई के सभी थाना चौकियों में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 331 वाहन चालको पर 07 दिनों में कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 1,88,300/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
चालानी कार्यवाही से वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे निश्चय ही सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी।
उक्त यातायात पाठशाला में 110 स्कूली छात्र-छात्राएँ, प्राचार्य शैलेन्द्र तरार एवं शिक्षकगण ए.डी. देवांगन,आर.एस साहू, एस.आर.चन्द्रवंशी,शशिप्रभा चन्द्राकर,एस वाधवानी, तथा यातायात शाखा से प्र.आर. जितेन्द्र कृदत्त, आर. जुनैद खान, संदीप यादव, संतोष ठाकुर सम्मिलित रहें।