• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

नगद 1500 रूपये एवं 1 तबेरा कार तथा 4 दुपहिया वाहन जप्त

फड़बाज रोहित सोनकर सहित वाहन छोडकर फरार हुये जुआरियों की तलाश

जबलपुर , अमृत टुडे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) को सूचना मिली कि देवरी महगवां स्थित जंगल में रोहित सोनकर जुआ खिलवा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा को सूचना की तस्दीक करते हुये कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा हमराह स्टाफ के देवरी महगवां रोड़ के किनारे जंगल में दबिश दी जहां कुछ लोग जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर जंगल में अंदर की ओर भाग गये,

जुए के फड़ से 1500 रूपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते तथा मौके पर खड़ी हीरो होण्डा सीडी 100 मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 केसी 7712 , मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन वाय 5379 एच एफ डीलक्स, एक्सेस क्रमांक एमपी 20 एस पी 7953, मोटर सायकल याम्हा एफ जेड क्रमांक एमपी 20 एन यू 1558, फोर व्हीलर टवेरा कार एमपी 20 एच ए 8121 को जप्त करते हुये उक्त वाहन चालकों तथा फड़बाज रोहित सोनकर निवासी ग्राम पूरवा के द्वारा जुआ खिलवाया पाया जाने पर धारा 13 जुआ एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये फड़बाज रोहित सोनकर एवं अन्य जुआरियों की तलाश पतासाजी जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका:- जुए के फड पर दबिश देते हुये जुआडियों के वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी बरेला श्री विजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुनीम सिंह कुलस्ते, आरक्षक अविनाश, महेश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *