• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

धक्का लगने की बात को लेकर हत्या करने वाले फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कराया गया जेल मे निरूद्ध, घटना म एक्सिस वाहन एवं 2 चाकू जप्त

Spread the love

रायपुर, 24 नवंबर 2024

अमृत टुडे । नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-

01.सौरभ पटेल उर्फ साहिल पटेल,

पिता-राजकुमार पटेल उम्र-21 वर्ष निवासी पटेल नगर महाराजपुर अधारताल

02.गौरव पटेल पिता चमन पटेल उम्र-18 वर्ष निवासी सीओडी कांलोनी सुहागी अधारताल

03.आकाश पटेल पिता अमुल पटेल उम्र-21 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी अधारपताल

04.पीयूष नौरिया उर्फ नवाब ,पिता-छोटे लाल नौरिया,उम्र-20 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी अधार ताल फरार

आरोपीः- जीत चतुर्वेदी ,सार्थक बर्मन एवं सावन शुक्ला घटना का विवरण:- थाना अधारताल में आज दिनांक 18/11/24 को मारपीट में घायलो को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में ले जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को रोहित सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी जवाहर नगर अधारताल ने बताया कि वह चाइनीस चाऊमीन बनाने का काम करता है राम चौधरी जो की अधारताल चौपाटी के पीछे रहता है शादी पार्टी में चाइनीस डोसा चाट का स्टॉल लगाने का ठेका लेता है हम लोग राम चौधरी के लिए पूरे ठेके स्टॉल लगाते हैं हमारे साथ अजय पटेल चाट का, राम चौधरी का भांजा राज कुमार डोसे का और अभि फुलकी का स्टाल लगाते हैं सभी के लिए राम चौधरी शादी पार्टी का ठेका लिया करता है ।

आज रात हाउसिंग बोर्ड मेला ग्राउंड में शादी की पार्टी में हम लोग स्टाल लगाए थे रात्रि लगभग 1-15 बजे हम लोग पार्टी में अपना काम खत्म करके चाय पीने करौंदा चौराहा गए थे हम सभी लोग चाय पी रहे थे तभी दो मोटर साइकिल एवं एक एक्सेस में 9 लोग करौंदा पर पहुंचे तभी राज चौधरी से सौरभ को धक्का लग गया तब राज चौधरी ने सौरभ को सॉरी बोला तो सौरभ बोला काहे का सॉरी और राज को थप्पड़ मार दिया उसके बाद सौरभ के सारे दोस्त राज को गालीगलौज करने लगे सौरभ पटेल ने चाकू निकाल लिया और राज के पेट बांह पीठ में जान से मारने की नीयत से चाकू मारने लगा, सौरभ के दोस्त भी चाकू मारने लगे राम चौधरी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो सौरभ पटेल एवं सौरभ के दोस्तों ने हत्या करने की नीयत से राम को गले बांह छाती पर चाकुओं से मारे एवं अधारताल की ओर भाग गए, राम चौधरी उम्र 25 वर्ष की मृत्यु हो गई, घायल राजकुमार को भर्ती कर लिया है। रिपोर्ट पर आरोपी सौरभ पटेल, आकाश पटेल, पीयूष नौरिया एवं अन्य लड़कों के विरुद्ध अपराध क्रमंाक 1414/24 धारा 103 , 109(1), 191(1),191(2),191(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक एवं थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये मिले सीसीटीवी फुटेज के अधार पर थाना पनागर के प्रआर.मोहन थापा,एवं थाना अधारताल के सउनि अशोक पांडे ने अन्य आरोपियों की पहचान की।

आरोपी घटना के बाद स्पेलेंडर मोटर साईकिल एवं एक्सेस से फरार हो गये थे जो स्थान बदल-बदल कर धुमा, लखनादौन, मण्डला, रीवा में फरारी काट रहे थे । विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा आरोपियों के रीवा से जबलपुर आकर कुसनेर ग्राम में फरारी काटने की जानकारी लगने पर थाना अधारताल एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दबिश देते हुये आरोपी 01-सौरभ पटेल उर्फ साहिल पटेल, उम्र-21 वर्ष निवासी पटेल नगर महाराजपुर अधारताल , 02.गौरव पटेल उम्र-18 वर्ष निवासी सीओडी कांलोनी सुहागी अधारताल, 03.आकाश पटेल उम्र-21 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी अधारपताल 04.पीयूष नौरिया उर्फ नवाब उम्र-20 वर्ष निवासी शंकर नगर सुहागी अधारताल को पकडा। आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन एवं 2 चाकू जप्त करते हुये चारों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये चारों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया।

उल्लेखनीय भूमिका:- हत्या कर फरार हुये आरोपियों को पकडने में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक, थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक .चंद्रकांत झा ,सहायक उप निरीक्षक रामस्नेही शर्मा, स सहायक उप निरीक्षक रामलाल जरहा, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह थापा, आरक्षक .राजेश केवट, पवन तिवारी, अशोक यादव, मनीष जाट, सौरभ प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *