• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

धमतरी पुलिस द्वारा यातायात पाठशाला में उच्च० माध्य० विद्या० शंकरदाह के स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी…..

Spread the love

यातायात नियमों के पालन के संकल्प के साथ एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत स्कूल परिसर में किया गया वृक्षारोपण

धमतरी 10 जुलाई 2024
अमृत टुडे ।
धमतरी पुलिस से यातायात स्टॉफ द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शास०उच्च० माध्य० विद्या० शंकरदाह में यातायात पाठशाला का आयोजनकिया गया।
जिसमें सउनि चन्द्रशेखर देवांगन के द्वारा उपस्थित 150 छात्र-छात्राओं को यातायात कानून के संबंध में जानकारी देते बताया गया कि कोई नाबालिक वाहन चालक द्वारा बिना लायसेंस के वाहन चलाते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत नाबालिग बच्चें के पालक के उपर जुर्माना लगेगा, जिसमें 25000/- रूपये तक का जर्माना व तीन महीने का सजा का प्रावधान रखा गया है, यदि नाबालिग बच्चा बिना लायसेंस के वाहन चलाते हुए कोई एक्सीडेंट कर देता है, जिसमें किसी व्यक्ति की मृत्यु या गंभीर चोंट होती है, तो पालक के साथ ही नाबालिग बालक के उपर भी अपराध दर्ज होगा।

इसी तरह प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त द्वारा यातायात सिग्नल एवं रोड में बने मार्किंग एवं साईन को ब्लैकबोर्ड में चित्रित कर विस्तृत जानकारी देते हुए दोपहिया में तीन सवारी नही चलने, वाहन में चलते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग करने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने,वाहन चलाते समय किसी प्रशिक्षित व्यक्ति या घर के बड़े व्यक्ति के उपस्थिति में ही वाहन सीखें या चलायें बताकरपरिवार,आस- पड़ौस, रिश्ते-नातेदारों को शराब पीकर वाहन न चलाने, तेजगति से वाहन न चलाने, मालवाहन का उपयोग सवारी के रूप में नही करने,मोबाईल एवं हेडफोन का प्रयोग करते वाहन नही चलाने, रांग साईड में वाहन नही चलाने,रोड साईन का पालन करने,चौक-चौराहों में लगे सिग्नल के स्टाप लाईन में वाहन खड़े करने,स्टाप लाईन में खड़े होने के समय वाहन के इंजन बंद करने और प्रेशर हार्न का
प्रयोग नही करने बताकर जागरूक करने बताया गया।

साथ ही यातायात नियमावली संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर भारत सरकार के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत
यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियम के संकल्प के साथ स्कूल परिसर में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।

उक्त यातायात पाठशाला में 150 स्कूली छात्र-छात्राएँ, प्राचार्य श्री एच.एल. कुर्रे, एवं शिक्षकगण श्रीमती शोभा दुबे, तारामति वैध, हेमेश्वरी अंधारे,मोनिका शाह, किरण लुनिया, नंदिनी साहू, शेव्या गोस्वामी, सरोज ध्रुव श्री रोहित देवांगन, राजेन्द्र कुमार राखेचा,सुरेश कुमार साहू,गिरीश चंदेल तथा यातायात शाखा से आर.चा. संदीप यादव सम्मिलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *