• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

निगम जोन 3 ने लोधी पारा चैक से एलआईसी आॅफिस तक लगभग 21 ठेलो को मार्गो से हटाया, 7 अस्थायी निर्माण हटाये

जोन 8 ने विप्र नगर में मार्ग पर रखी लगभग 1 डम्पर मुरूम जप्त की

रायपुर, 10 जुलाई 2024

अमृत टुडे । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार आज नगर निगम जोन 3 नगर निवेष विभाग ने जोन कमिष्नर प्रिती सिंह के नेतृत्व एवं सहायक अभियंता नगर निवेष सुषील अहीर, उपअभियंता रंजीत बारवा की उपस्थिति में जोन 3 के तहत क्षेत्र में पंडरी मुख्य मार्ग पर लोधीपारा चैक से एलआईसी आॅफिस तक मार्ग के दोनो ओर अभियान चलाकर मुख्य मार्ग को कब्जा मुक्त करवाया । अभियान में लगभग 21 ठेलो को मार्ग के दोनो ओर हटाया गया। दुकानदारो द्वारा दुकानो के सामने सडक पर 7 स्थानों पर किये गये अस्थायी निर्माण को हटाया गया। सडक पर सामान नहीं रखने की कडी हिदायत सभी दुकानदारों को दी गई अन्यथा की स्थिति में सामानो की जप्ती करने की चेतावनी दुकानदारों को दी गई है। मार्ग को कब्जा मुक्त बनाने का अभियान नगर निगम द्वारा आगे भी जारी रहेगा।

इसी प्रकार नगर निगम जोन 8 नगर निवेष विभाग द्वारा जोन के माघवराव सपे्र वार्ड के रायपुरा विप्र नगर में मुख्य मार्ग पर रखी गयी लगभग 1 डम्पर मुरूम को जेसीबी मषीन की सहायता से स्थल पर जप्त कर मार्ग की बाधा को हटाने की कार्यवाही जोन 8 के जोन कमिष्नर अरूण धु्रव के निर्देष पर नगर निवेष अभियंता रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में की गई।

जोन 5 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन कमिष्नर श्री विमल शर्मा के निर्देष पर कार्यपालन अभियंता नागेष रामटेके सहित संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में जोन 5 के तहत गोल चैक डीडी नगर क्षेत्र में सडक पर सामान रखकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों के सामानो की सडक से जप्ती करने की कार्यवाही अभियान चलाकर की गई। अभियान आगे भी मार्ग की बाधा को हटाने जारी रहेगा।

नगर निवेष मुख्यालय उडनदस्ता द्वारा व्हीआईपी मार्ग चैक से एयरपोर्ट तक अभियान चलाकर विद्युत पोलो रोड डिवाईडर में लगाये गये अवैध विज्ञापन बोर्ड को हटाने की कार्यवाही की गई। जीई रोड में आजाद चैक से टाटीबंध चैक तक अभियान चलाकर अवैध पोस्टरो बैनरो को मार्ग से हटाकर मार्ग को व्यवस्थित करने की कार्यवाही की गई। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *