13 जुलाई 2024
“साइबर की पाठशाला” का आयोजन DAV स्कूल वसंत विहार में आयोजित किया…..
अमृत टुडे । “साइबर की पाठशाला” साइबर फ्रॉड संबंधी जन जागरूकता अभियान की पाठशाला” साइबर फ्रॉड संबंधी जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रातः 11:00 बजे “पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन एवं स्कूल प्रबंधन” के संयुक्त तत्वाधान में “साइबर की पाठशाला” का आयोजन DAV स्कूल वसंत विहार में आयोजित किया गया था।
“साइबर की पाठशाला” में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा मैडम, नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार मैडम ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन में साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किए।
साइबर की पाठशाला कार्यक्रम में फाउंडेशन पायल मैडम ने आभार व्यक्त करते हुए, उपस्थित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेद किए
।इस अवसर पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडेय, पायल फाउंडेशन के चंचल सलूजा, प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिका छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।