• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह का चेतना ध्वज पहुंचा लद्दाख, छत्तीसगढ़ की बेटी सुषमा पण्डया का साहसी कारनामा…..

Spread the love

बिलासपुर, 13 जुलाई 2024

अमृत टुडे । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा संचालित कार्यक्रम चेतना जो बहु आयामी कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत बिलासपुर जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर कार्य हो रहे हैं, जिसकी चर्चा सिर्फ बिलासपुर ही नहीं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में भी है और अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर की परिकल्पना को लेकर बिलासपुर की बेटी डॉक्टर सुषमा पंडया जो “आनंद सागर सेवा प्रवाह” की प्रमुख है, उन्होंने “चेतना के ध्वज” लेकर भारत के दूसरे नंबर की सबसे ऊंची चोटी “लद्दाख” पहुंच गई है,लद्दाख पहुंचकर उन्होंने वहां चेतना की अलख जगा रही है l

चेतना का मूल सिद्धांत “अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर” अब “सुरक्षित भारत अतुलनीय भारत” का स्वरूप ले चुकी है, ज्ञात हो कि सेवानिवृत शिक्षिका डॉक्टर सुषमा पण्डया दिनांक 01जुलाई 2024 को यातायात के प्रभारी नीरज चंद्राकर एडिशनल एसपी से चेतना का बैनर पोस्टर और ध्वजा लेकर स्वयं बुलेट जैसे भारी वाहन चलाते हुए रवाना हुई थी जो दिनांक 10.7.24 को लद्दाख पहुंच चुकी है,

सुषमा पांडे के इस साहसी कदम का सभी ने स्वागत किया है और इसकी चर्चा सर्वत्र हो रही है l ज्ञात हो सुषमा पांडे के साथ उनके दो बेटे भी बुलेट से उनके साथ लद्दाख गए हैंl

सुषमा पण्डया की टीम शीघ्र ही वापस अपनी यात्रा शकुशल पूरी कर बिलासपुर पहुंच रही है l जिनका चेतनाअंतर्गत कार्य करने वाले सभी समिति, संगठन के सदस्यों के साथ ही बिलासपुर वासी भी स्वागत को आतुर हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *