• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 17 जुलाई 2024

अमृत टुडे । सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए लोगों में जनजागरूकता लाने के लिए रायपुर पुलिस ने नई पहल शुरू की गई है। इस पहल के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति के रूप में प्रोत्साहित व पुरस्कृत जाएगा। पहल के अंतर्गत एसएसपी संतोष सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित सहायता पहुंचा कर जान बचाने वाले छह गुड सेमेरिटंस को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया गया।

अखिलेश द्विवेदी नव प्रदेश अखबार योगेंद्र साहू जन जागरूकता कैमरामैन को एसएसपी ने सम्मानित किया। इस दौरान एएसपी यातायात अनुराग शर्मा और डीएसपी यातायात गुरजीत सिंह उपस्थित थे। पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारियों ने मौजूद रहे

पत्रकार अखिलेश और योगेंद्र मैच का न्यूज़ बना कर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में एक व्यक्ति जो खून से लटपट होकर छेड़ी खेड़ी ओवर बीच में पड़ा हुआ था और उसकी बाइक दूर में फेंकाई हुई थी वहां काफी संख्या में लोग गुजर रहे थे पर किसी ने मानवता नहीं दिखाई इसके बाद नवप्रदेश अखबार के विशेष संवाददाता अखिलेश द्विवेदी, कैमरामैन योगेंद्र साहू ने तुरंत 112 को और 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और उसके इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र मंदिर हसौद भेजा। दोनों पत्रकार ने उप स्वास्थ्य केंद्र मंदिर हसौद पहुंचे इसके बाद वहां से घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल रेफर कराया

गुड सेमेरिटंस की लगाई गई होर्डिंगप्रति वर्ष सड़क दुर्घटना से लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है। सड़क दुर्घटना के दौरान प्रथम तीस मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है। इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो घायल की जान बचाई जा सकती है। अत: गुड सेमेरिटंस बनकर प्राण बचाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही होर्डिंग लगाकर दूसरे को भी प्रेरित किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *