• Wed. Apr 23rd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर, 18 जुलाई 2024

अमृत टुडे । विवरण – प्रार्थी शिव कुमार साहू ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत शारदा विहार स्थित निर्माणाधीन में रहता है तथा राजमिस्त्री का काम करता हैं। सालिक राम ध्रुव भी उसके घर के आसपास निवास करता था और वह भी मजदूरी का काम करता था। दिनांक 14/07/2024 को रात करीबन 08ः30 बजे सालिक राम ध्रुव को उसके पड़ोस में रहने वाले नानू व डिकेश के द्वारा किसी बात को लेकर वाद-विवाद कर हाथ मुक्का से मारपीट कर पास में रखें लकड़ी के डण्डा से मारपीट कर रहे थे एवं दोनों मिलकर उसे जान से मारने की धमकी देकर अश्लील गाली गलौज कर रहे थे। जिस पर प्रार्थी बीच बचाव करने गया तो नानू एवं डिकेश के द्वारा उसके साथ भी अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया।

नानू एवं डिकेश द्वारा सालिक राम ध्रुव के साथ मारपीट करने से उसके चेहरा एवं सिर में गंभीर चोट लगा था, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था, कि उपचार के दौरान दिनांक 16.07.24 को सालिक राम की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 304/24 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण मंे आरोपी दोनों सगे भाई उमेश उर्फ नानू यादव एवं डिगेश यादव को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी

01. उमेश उर्फ नानू यादव पिता बड़कू यादव उम्र 29 साल निवासी ग्राम रवान थाना एवं जिला बलौदा बाजार। हाल पता – शारदा विहार अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

02. डिगेश यादव पिता बड़कू यादव उम्र 31 साल निवासी ग्राम रवान थाना एवं जिला बलौदा बाजार। हाल पता – शारदा विहार अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close