रायपुर, 18 जुलाई 2024
अमृत टुडे । आरोपी के विरूध्द चोरी पूर्व से है दर्ज अपराधिक प्रकरण घटना के 24 घंटे के अंदर पंडरी पुलिस ने किया आरोपी को गिरफतार
संक्षिप्त विवरण: – इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रेमांषु डे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.07.2024 को वह प्रतिदिन की तरह रोज अपने मेडिकल दुकान चलाने के बाद रात्रि करीबन 10ः30 बजे दुकान मे ताला बंद कर घर चला गया। दिनांक 16.07.2024 के सुबह करीबन 08ः00 बजे दुकान आकर देखा तो दुकान के शटर मे लगे ताला टूटा हुआ था, दुकान के अंदर के कैमरे का तार कटा हुआ था दुकान के गल्ले मे रखे नगदी रकम सिक्का एवं 04 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती करीबन 21,500/- रूपये को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी का कथन लिया गया। माल मुल्जिम की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाई गई थी, मुखबीर की सूचना पर आरोपी अब्दुल अजीम को पुलिस अभिरक्षा मे घटना के संबंध मे पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो जुर्म स्वीकार किये। चोरी किये गये नगदी रकम खर्च हो जाना एवं चोरी किये गये 04 नग मोबाईल मे से 03 नग मोबाईल फोन को शराब भटटी मे मिले व्यक्ति के पास बिक्री कर देना बताया तथा 01 नग मोबाईल को अपने जेब से निकाकर पेष करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
आरोपी के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 12.07.2024 को गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराकर तथा उनके मौलिक अधिकार अपने मनपसंद वकील करने के संबंध मे बताकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम/पता आरोपी ः अब्दुल अजीम पिता अब्दुल हकीम उम्र 18 वर्ष निवासी-राजा तालाब मस्जिद के पास थाना सिविल लाईन रायपुर