धमतरी पुलिस यातायात द्वारा जागरूकता अभियान के तहत उच्च० माध्य० विद्या० छाती में पहुंच कर दी गई यातायात नियमों की जानकारी
धमतरी , 18 जुलाई 2024
अमृत टुडे । यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शास० उच्च० छाती पहुंचकर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा एवं यातायात पुलिस स्टॉफ द्वारा उपस्थित 200छात्र-छात्राओं को यातायात की जानकारी देते बताया गया कि जब आप 18 वर्ष के होगें तब वाहन चलायें बिना लायसेंस के वाहन न चालने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चले, बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाये, रोड में झुंड में न चले,
रोड क्रास करते समय दायें-बायें देकर जब मार्ग खाली हो तब तीव्र गति से रोड क्रास करें, रोड में न खेले, साथ ही बताया गया कि रोड वाहनों के आवगमन के लिए बनाया गया है ना कि पैदल चलने वालों के लिए अगर आप पैदल रोड में चल रहे है तो रोड के किनारे रोड के शोल्डर पर चले या फुटपाथ पर, इसके अलावा एक दुसरे के पहनावा, रहन-सहन के तरीके से तुलना नही करते हुए केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य करने अभिप्रेरित किया जाकर सुरक्षित सफर करने हेतु यातायात नियमों का पालन करने बताकर यातायात नियम संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।
उक्त यातायात पाठशाला में प्राचार्य बी.आर. साहू शिक्षक अनिल नागवंशी, एस.आर. खरे, देवांशु देवांगन, विनिता सिन्हा, फलदेवी साहू,ममता ठाकुर अनिता श्याम कुंवर, कल्पना खरे तथा यातायात शाखा से, सउनि.सुरेश नेताम,आर. अनिल साहू, जुनैद मिर्जा, संदीप यादव सहित लगभग 200 स्कूली छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहें।