• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

पुलिस अधीक्षक द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में कड़ी कार्रवाई करने का दिया गया है निर्देश

जब्त माल
मोटर सायकल बजाज सिटी 100 क्रमांक सीजी 10 बीसी 3163
बिलासपुर, 19 जुलाई 2024
अमृत टुडे ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष कुमार पांडेय पिता बलभद्र पांडेय उम्र 60 साल सा. साई वाटिका एनटीपीसी सीपत थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके घर के सामने से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध दर्ज कर चोरो की पतासाजी करने के दौरान तकनीकी विश्लेषण से दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की बाइक में घूमते हुए देखे जाने पर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह लोग दिनाक 16.7.24 को चोरी की नीयत से एनटीपीसी गेट के पास रात्रि में मौजूद थे ।

जहां पर पुलिस की चेकिंग और गतिविधि बढ़ी हुई देख कर मौके पर बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए। बाइक को पुलिस द्वारा जप्त कर उक्त दोनों चोरों के विरुद्ध धारा 379,34 भादवि के तहत हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना सीपत से निरीक्षक निलेश पांडे,प्रधान रक्षक परमेश्वर सिंह ठाकुर, आरक्षक प्रकाश जगत और एसीसीयू के प्रधान आरक्षक देवमुन पुहप, आरक्षक बोधू, तदबीर और वीरेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नाम आरोपी –

1.अर्जुन यादव पिता राजा राम यादव उम्र 32 साल निवासी नवाडीह चौक माता चौरा सीपत

2.चंद्रप्रकाश यादव पिता रामचंद्र यादव उम्र 30 साल निवासी नवाडीह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *