शहर में अपना खुद का मकान हो यह स्वप्न रहता है। क्योंकि शहर में किराए के मकान बहुत ज्यादा रेट में मिलते हैं।
रायपुर, 28 जुलाई 2024
अमृत टुडे । लेकिन कुछ लोग इस तरह के स्वप्न को साकार करने का दावा कर उन सबके साथ ठगी कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना में दर्ज किया गया है।
कौशल्या विहार (कमल विहार ) कॉलोनी नाम में स्वतंत्र एवं फ्लैट दिलाने के नाम से 32 से ज्यादा पीड़ितों से करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ठग लिए गए हैं।
राजधानी रायपुर में बंटी बबली गैंग के तीन सदस्य अभय यादव, चेतना यादव एवं निहाल यादव ने लोगों को कौशल्या विहार कॉलोनी में RDA द्वारा निर्मित किए जा रहे फ्लैटों को एवं स्वतंत्र मकान दिलाने के नाम पर 32 लोगों को चुना लगाकर फरार हो गए हैं। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
लगभग 15 दिन पूर्व सभी पीड़ितों ने टिकरापारा थाने ने में लिखित शिकायत की थी, पुलिस ने जांच के बाद सभी शिकायत सही मिली। जिसपर टिकरापारा थाने में BNS की धारा 318-4 एवं 3-5 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।