निगम आयुक्त एवं केन्द्रीय भूजल बोर्ड के क्षेत्रीय संचालक सहित विभिन्न विभागो के अधिकारियों द्वारा वाटर रिचार्ज प्लान पर विमर्ष
रैन वाटर हार्वेस्टिंग अधिकाधिक करने, तालाबो का जीर्णोद्धार करने, तालाबो के क्षेत्र को कब्जा मुक्त करने, वर्तमान सिंचाई नहरों को जीवित व सक्रिय रखने का सुझाव
रायपुर, 07 अगस्त 2024
अमृत टुडे।आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन मंे नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा सहित केन्द्रीय भूजल बोर्ड के क्षेत्रीय संचालक प्रबीर नायक सहित लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी , जलसंसाधन विभाग, छत्तीसगढ राज्य औद्योगिक विकास निगम, छ.ग. राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायपुर जिला पंचायत सहित अन्य शासकीय विभागो के अधिकारियों की उपस्थिति में वाटर रिचार्ज प्लान मंे सुधार हेतु चर्चा एवं विचार विमर्ष हुआ।
इस दौरान नगर निगम अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, कार्यपालन अभियंता अंषुल शर्मा, जियो हाईड्रोलाॅजिस्ट डाॅ. के पाणीग्रही उपस्थित रहे।
बैठक में वाटर रिचार्ज प्लान में रायपुर शहर में सुधार हेतु अधिकारियों ने चर्चा व विचार विमर्ष करते हुए अनेक उपाय करने के सुझाव दिये है।
रायपुर शहर में अधिकाधिक संख्या में रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य करने का सुझाव दिया गया है। रायपुर नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्य एवं पहल को लगातार तेजी से सामाजिक सहभागिता से जारी रखने का सुझाव दिया गया है।
बैठक में नगर के सभी तालाबो के जीर्णोद्धार का कार्य करवाने और तालाब क्षेत्रों को पूरी तरह कब्जा मुक्त करवाने का कार्य करने का सुझाव दिया गया है। बैठक में सुझाव दिया गया कि वर्तमान में जीवित सिंचाई नहरों को सक्रिय रखा जाना प्रषासनिक तौर पर जनहित में सुनिष्चित किया जाना चाहिए।