एटीएम के पैसे निकलने वाले शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर निकालते थे पैसे। बिहार से आकर करते थे एटीएम मशीनों में चोरी |
रायपुर, 08 अगस्त 2024
अमृत टुडे / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी निवासी मुरभट्ठा रोड जगन्नाथ चौक हेमूनगर तोरवा ने थाना आकर दिनाक 07-08-24 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा.लि. कंपनी में जिला कार्यवाहक के पद पर कार्यरत है।
उक्त कंपनी बिलासपुर स्थित एस.बी.आई. बैंक के एटीएम मशीन का रखरखाव एवं मेटनेन्स का कार्य करती है कि दिनांक 07-08-24 को कंपनी से सूचना मिला गांधी चौक एसबीआई एटीएम में तकनीकी समस्या है, पैसे नहीं निकल रहा है। जिससे रायपुर से हेड क्वाटर की गांधी चौक एटीएम मशीन खराब हे की सूचना पर गांधी चौक एसबीआई का एटीएम जाकर सीसीटीव्ही फूटेज चेक किया जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे निकाल रहे थे।
जिसे चेक करने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम से 12700/- रु निकाल लिये हैं। जिसमें गांधी चौक के एक मशीन में काला पट्टी लगा हुआ एवं दुसरे काला पट्टी लगने का निशान बना हुआ जिस पर सुबह करीब 09-00 बजे जाकर कैमरा फूटेज चेक किया तो देखा कि सुबह दो व्यक्तियों के द्वारा शटर बॉक्स में पट्टी लगाते दिखाई दे रहे थे।
प्रार्थी के उक्त रिर्पोट पर अपराध कायम कर विवेचना में लेकर घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को दी गई जिनके द्वारा जिले में तत्काल घेराबंदी कर सदेहियों को पकड़ने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, एसीसीयू प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार के निर्देशन में तत्काल थाना एवं ए सी सी यू की संयुक्त संयुक्त टीम तैयार कर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर के पास घेरा बंदी की गई दो अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल कुमार, विपिन बिहारी शरण निवासी बिहार का रहने वाले बताये। जिनसे सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर एटीएम के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर चोरी करना बताते हुये गांधी चौक स्थित एसबीआई एटीएम में घटना कारित करना स्वीकार किए। और चोरी किये रकम जुमला 12700 रू. एवं एक एक काला पट्टी पृथक से बरामद कराये जिसे विधिवत् बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जाती है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एस. आर. साहू एससीसीयू प्रभारी राजेश मिश्रा, उनि बसंत राम साहू प्रआर. शोभित कैवर्त आर. गोकूल जांगड़े नूरूल कदीर एव तदबीर पोर्ते विशेष योगदान रहा है।
नाम आरोपी
राहुल कुमार पिता मनोज यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बेलदरिया थान हिसुआ जिला नवादा बिहार । 2. विपिन बिहारी शरण पिता उपेन्द्र कुमार भोला उम्र 38 वर्ष निवासी शाहोपुर थाना सिरदला जिला नवादा बिहार । विवरण