बिलासपुर, 10 अगस्त 2024
अमृत टुडे । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन में बांग्लादेश में अशांति और हिंसा के वातावरण में रह रहे लोगो के लिए विशेष योग साधना का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने कहा कि वर्तमान समय हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति और हिंसा का माहौल है। इसके साथ ही कई देशों में आपसी तनाव तेजी से बढ़ रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्थान का उद्देश्य विश्व में शांति, बेहतर समाज और आपसी भाईचारा रहा है। हम सभी एक ईश्वर की संतान है। हम सभी का कर्तव्य है कि दुख, अशांति, डर में रह रहे परिवारों को शांति, शक्ति का दान दें। हम उन तक नहीं पहुंच सकते हैं परंतु हमारे सूक्ष्म मन्सा की तरंगे उन तक अवश्य पहुंचती है।
जब हम अपनी सूक्ष्म तरंगों को उस स्थान तक भेजते हैं तो उस स्थान में शांति के वातावरण का निर्माण होता है। हम सकाश अर्थात अपने शुभ तरंगों के द्वारा अन्य आत्माओं के दुख दूर कर सकते है। बीके स्वाति दीदी ने बताया कि संस्था के मुख्यालय माउंट आबू सहित विश्व के 140 देशों में ब्रह्माकुमारीज के सभी सेवाकेन्द्रों में ऐसे अशांति के वातावरण में शांति की स्थापना के लिए विशेष योग साधना का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम हिंसा के विषय में चर्चा करने के स्थान पर यदि हम कुछ देर के लिए अपनी शांति की तरंगे उस स्थान तक पहुंचाते हैं तो अवश्य ही वहां रहने वाले हमारे भाइयों को शक्ति, शांति का सहयोग मिलेगा।1