रायपुर 12 अगस्त 2024
अमृत टुडे | अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना संस्था द्वारा शनिवार 10 अगस्त को होटल ग्रांट राजपूताना में सावन उत्सव मनाया गया, जिसमें प्रतीक चिन्ह के साथ रैम्प वॉक, लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता रखी गई।
रैम्प वॉक में प्रतिभागियों ने तलवार, तिरंगा , पौधा, मुरली, सोलह श्रृंगार,थीम पर कैटवॉक किया जिसमें देशभक्ति तिरंगा थीम प्रथम लक्ष्मी ठाकुर, पौधा रोपण थीम द्वितीय स्वाति ठाकुर,, राजपूताना तलवार थीम तृतीय अर्पणा सिसोदिया विजयी रही तथा सांत्वना पुरस्कार आशा सिंह, रचना ज्वार, उर्मिला सिंह, निधि राजपूत, रश्मि सिंह, सोनाली सिंह, नमिता सिंह को दिया गया।
लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम उर्मिला सिंह, द्वितीय वंदना सिंह, तृतीय तान्या ठाकुर, सांत्वना पुरस्कार मनीषा ठाकुर,एवं दर्शिका चौहान को दिया गया। इसके अतिरिक्त सावन नृत्य संगीत,वन मिनट गेम,सावन तीज स्टाल स्वादिष्ट स्वल्पाहार के साथ संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू सिंह के द्वारा प्रिया सिंह को मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया।इस कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हास्य कवियत्री शशि दुबे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंचन लता चौहान , विजिया ठाकुर, शारदा ठाकुर, मधु मालती रश्मि चौहान, सुष्मिता अग्निवंशी, रश्मि बैस स्वेता बैस प्रिया सिंह इत्यादि उपस्थित रही