• Mon. Apr 21st, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर 12 अगस्त 2024

अमृत टुडे / दिनाँक 11 अगस्त रविवार को स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के प्रदेश, संभाग एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी सहित उपाध्यक्ष नीरज कुमार साहू, प्रदेश महासचिव उनीत साहू, संयुक्त सचिव केशव राजवाड़े, सहसचिव निरंजन ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिकृष्ण भोगल, चेतन डड़सेना, आकाश विश्वास, हामिद खान, इंदु वर्मा, संभाग अध्यक्ष रायपुर रौनक अग्रवाल, दुर्ग अरुण मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष चंद्रकांत केसी, प्रीति पंतवाने, हर्षवीर वैष्णव, पीटर तिग्गा, चंद्रशेखर यादव, योगेश साहू तथा अन्य जिला सक्ति से प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें संघ के कार्यो में कसावट लाने तथा सदस्यता अभियान से सभी को जोड़ने एवं शासन के समक्ष अपनी मांगों को प्रमुखता से रखने और मनवाने हेतु मुख्यमंत्री जी और अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपने जैसे बिंदु शामिल है।

प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से उपस्थित सभी पदाधिकारीगण हुंकार भरे है कि शासन और प्रशासन अगर संघ की मांगों पर प्रत्यक्ष मिलने और सहानुभूतिपूर्वक सुनने का मौका नही देती है तो भविष्य में तीखी प्रतिक्रिया और संघर्ष की ओर कदम बढ़ाएगी। शासन का ध्यान अपनी ओर करने संघ अपनी मांगों के लिए पीछे बिल्कुल नही हटेगी।

संघ की मांगें:-
1 नियमितीकरण के राह में 27 प्रतिशत वेतन वृध्दि का लाभ सभी कर्मचारियों को मिले।

  1. सभी सेजेस स्कूलों के संचालन एवं अन्य नियमों में एकरूपता लाये।
  2. वेतन विसंगति को दूर करें।
  3. पूर्व शिक्षामंत्री द्वारा सेजेस के शिक्षा विभाग में शामिल करने वाली सदन में किये गए घोषणा को लिखित आदेश में जारी करें।
  4. वेतन का भुगतान समय पर और हर महीने हो सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close