रायपुर 12 अगस्त 2024
अमृत टुडे / प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा गिट्टी क्रेशर प्लांट में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण को सरक्षित करने के उद्देश्य से रविवार को जी डी लाइमस्टोन धनसूली,रायपुर में वृक्षारोपण अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी का कहना इस अभियान के तहत 700 पौधे करंज, शिशु, कचनार, नीम, केसिया, और विशेष कर भीमा बांस के पौधों का रोपण किया गया। उनका कहना है बांस ही एक ऐसा पौधा है जो अन्य पौधों से 30% अधिक ऑक्सीजन देता है और 30% अधिक कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है। यह पौधा किसी भी जमीन के लिए उपयुक्त है । निश्चित रूप से ईससे क्षेत्र की पर्यावरणीय स्थिति में सुधार किया जा सकता है।
प्लांट के डायरेक्टर शंकर अठवानी का कहना है इस वृक्षारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य खदान से उत्पन्न धूल और अन्य प्रदूषको को कम करना था। प्लांट में खनन गतिविधियों के कारण स्थानीय वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिसमें हवा की गुणवत्ता का गिरना प्रमुख है। इस समस्या के समाधान के लिए विभिन्न प्रकार के पौधों का चयन किया गया जो ना केवल धूल और प्रदूषकों को अवशोषित करेंगे बल्कि क्षेत्र के जैव विविधता को भी बढ़ावा देंगे।
सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष दलजीत बग्गा का कहना है कि इस जमीन में 2×2 का गद्दा करके उसमें वर्मी कंपोस्ट डालकर ड्रिप इरीगेशन द्वारा पौधों को सुरक्षित करने की व्यवस्था की जा रही है।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रकृति की और सोसाइटी एवं स्थानीय समुदाय कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही अपने श्रम और समर्पण से अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से दलजीत बग्गा , शंकर अठवानी, सुरेश सचदेव , मोहन वर्ल्यानी, सुशील माखीजा , सुरेश जेठवानी , प्रकाश लालवानी , भागचंद वासवानी , सुदामा खेमानी , लक्ष्मण कुकरेजा , उत्तम तारवानी , डॉ हीरा बजाज , सतीश नथानी, अभय अठवानी,अनिल केवलानी , राजकुमार मेंघानी , राहुल केवलानी , मोहित अठवानी उपस्थित थे।