• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार…..

Spread the love

रेंज साइबर थाना, रायपुर की कार्यवाही, शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

आरोपी से जप्त बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 30 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है

रायपुर 12 अगस्त 2024

अमृत टुडे | प्रार्थी प्रोफ़ेसर डॉ.डी. सुनील एम एस, एम सी एच ऑर्थो (यू के) पिता एम एल देवांगन 48 वर्ष अशोका रतन पंडरी रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 2.92 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराई, जहां अपराध क्रमांक 163/24 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी।


पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। राजस्थान निवासी आरोपी अवदेश नागर द्वारा पता बदल बदल कर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे।


इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 30 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी को दिनांक 12/8/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
आरोपी अवदेश नागर पिता कंवर लाल नगर 24 वर्ष पता 75 धोबी बस्ती मियादा,तहसील खानपुर झालावाड़ राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *