• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 15 अगस्त 2024

अमृत टुडे। प्रार्थी राधेश्याम टण्डन ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 13.08.2024 को अपने परिचित से 50,000 रूपये उधार लेकर अपने पुत्र को 17,500 रूपये दिया एवं शेष रकम 32,500 रूपये अपने पास रखकर शाम लगभग 04.00 बजे अपनी पत्नि के साथ स्वयं के ईलाज हेतु आरंग से बस में बैठकर रायपुर आकर पचपेडी नाका में उतरा।

शाम होने से प्रार्थी व उसकी पत्नि अपने पुत्र के पास माना बस्ती जाने हेतु लगभग शाम 05.50 बजे पचपेडी नाका ऑटो में बैठे। माना मोड के आगे थोक फल मार्केट के सामने पहुंचे थे तभी ऑटो का चालक अपने ऑटो को रोक कर दोनों को ऑटो से उतर जाओ बोला, जिस पर प्रार्थी अपनी पत्नि के साथ ऑटो से उतर गया और ऑटो चालक किराया के एवज में प्रार्थी से 1500 रू0 की मांग किया। प्रार्थी द्वारा इतना किराया कैसे होगा कहने पर ऑटो चालक प्रार्थी के हाथ को पकडकर उसके पैंट के जेब में रखंे नगदी रकम 32,500 रू0 को जबरदस्ती निकालकर छीन लिया। प्रार्थी की पत्नि द्वारा शोर मचाने पर ऑटो का चालक नगदी रकम 32,500 रू0 को छीनकर अपने ऑटो में बैठकर भाग गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 363/24 धारा 309(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी माना को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व उसकी पत्नि से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आरोपी के हुलिया व आटो के संबंध में भी पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। आरोपी द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये आटो वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर निवासी रमजान खान उर्फ राजा को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

 जिस पर आरोपी रमजान खान उर्फ राजा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की नगदी रकम 24,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आटो क्रमांक सी जी/04/टी/7026 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।   

गिरफ्तार आरोपी – रमजान खान उर्फ राजा पिता हमीद खान उम्र 32 साल निवासी मस्जिद के पास संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *