एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 10.08.24 को थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में गांजा तस्करी करते पकड़ा गया था आरोपी सतीश अग्रवाल एवं कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी को रंगे हाथ।
आरोपियों के कब्जे से 50 किलो 300 ग्राम गांजा, गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी/04/पी बी/4532 जुमला कीमती लगभग 15,50,000/- रूपये (पन्द्रह लाख पचास हजार रूपये) किया गया था जप्त।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा निवासी सुभाष पटेल नामक व्यक्ति से बताया गया था लाना।
प्रकरण में आरोपी सुभाष पटेल की पतासाजी कर उसे भी किया गया है गिरफ्तार।
आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 566/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
रायपुर, 15 अगस्त 2024
अमृत टुडे। विवरण – दिनांक 10.08.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद के सामने मुख्य मार्ग में गांजा तस्करी करते आरोपी
01. सतीश अग्रवाल पिता हनुमान प्रसाद अग्रवाल उम्र 42 साल निवासी कबीर नगर भुईया तालाब अम्बेडकर चौक थाना कबीर नगर रायपुर।
02. कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी पिता स्व0 भूनेश्वर गिरी गोश्वामी उम्र 18 साल निवासी ग्राम रूही जामगांव थाना पाटन जिला दुर्ग।
हाल पता – कबीर नगर भुईया तालाब अम्बेडकर चौक थाना कबीर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग 50 पैकटों में रखें कुल 50 किलो 300 ग्राम गांजा तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी/04/पी बी/4532 जुमला कीमती लगभग 15,50,000/- रूपये (पन्द्रह लाख पचास हजार रूपये) जप्त किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में आरोपियांे द्वारा गांजा को उडीसा जिला बरगढ़ के ग्राम लोहरसिंग निवासी सुभाष पटेल नामक व्यक्ति से लाना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सुभाष पटेल की पतासाजी करते हुए सुभाष पटेल को उडीसा जिला बरगढ़ में लोकेट किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को उडीसा रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सुभाष पटेल की पतासाजी करते हुए उसे पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी सुभाष पटेल द्वारा गिरफ्तार आरोपी सतीष अग्रवाल को 2,60,000/- रूपये में गांजा बिक्री करना बताया गया। जिस पर प्रकरण में आरोपी सुभाष पटेल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध भी कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – सुभाष पटेल पिता मोतीराम पटेल उम्र 42 साल निवासी ग्राम लोहरसिंग थाना झारबंद जिला बरगढ़ उडीसा।