रायपुर, 17 अगस्त 2024
अमृत टुडे। कोलकाता में हुए एक डॉक्टर के साथ दुर्भाग्य जनक घटना एवं हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ के सभी सीनियर एवं जुनियर डॉक्टरों का राजधानी में जोरदार प्रदर्शन हुआ। ये विरोध प्रदर्शन आज सुबह से ही लगातार जारी रहा।
एक तरफ डाक्टरों ने कलकत्ता की घटना का विरोध किया वहीं भाजपा महिला मोर्चा ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला।
कल शाम 06 बजे से मेडीकल कॉलेज से प्रारंभ हुई डाक्टरों की कैंडल मार्च विरोध प्रदर्शन रैली शहर के तेलीबांधा मरीन ड्राइव में आकर समाप्त हुई। यह रैली लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर मरीन ड्राइव आकर समाप्त हुई।
इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 1000 से अधिक मेडिकल कॉलेज से जुड़े छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति देकर विरोध प्रदर्शन किया। वह लगातार इस तरह की घटनाओं के विरोध में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा और डॉक्टर के प्रति सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। वे बार-बार इंसाफ की मांग कर रहे थे।
इस रैली में एम्स अस्पताल, मेडीकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कालेज सहित निजी मेडिकल कॉलेज के सभी मेडिकल स्टूडेंटों ने मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन रैली में दुर्ग रायपुर भिलाई महासमुंद गरियाबंद के समस्त प्राइवेट एवं शासकीय अस्पताल के डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला