थाना खमतराई, डी.डी.नगर क्षेत्रान्तर्गत सहित जिला बिलासपुर के सरकण्डा स्थित 09 अलग – अलग सूने मकानों का ताला तोड़कर दिये ह,ै चोरी की घटनाओं को अंजाम।
आरोपियों को चिन्हांकित करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की रहीं अहम् भूमिंका।
घटना में संलिप्त आरोपी आशीष बंदे, आकाश बंदे उर्फ लल्ला एवं गौरव बंदे तीनों है रिश्ते में सगे भाई।
आरोपियान बिलासपुर के सरकण्डा से एक्टिवा वाहन को किये है चोरी, जिसमें घुम – घुम कर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम।
आरोपी आकाश बंदे उर्फ लल्ला के विरूद्ध जिला बेमेतरा के थाना साजा मंे धारा 376 भादवि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध होने के साथ ही आरोपी किशन जांगडे भी पूर्व में चोरी के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।
आरोपी किशन जांगडे, गौरव बन्दे एवं अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे को गिरफ्तार उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, 02 नग मोबाईल फोन, घरेलु उपयोग के समान, एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/12/बी डी/8409 तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन क्रमांक सी जी/07/सी एफ/9385 एवं आलाजरब किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 15,00,000/- (पंद्रह लाख रूपये)।
प्रकरण में संलिप्त आरोपी आशीष बंदे एवं आकाश बंदे उर्फ लल्ला है, फरार जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई रायपुर में अपराध क्रमांक 183/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 208/24 धारा 457, 380 भादवि., क्रमांक 500/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 584/24 धारा 457, 380 भादवि., अपराध क्रमांक 628/24 धारा 331(2), 305 बी.एन.एस., अपराध अपराध क्रमांक 660/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 661/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 292/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. तथा एक्टिवा वाहन चोरी के प्रकरण में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 575/24 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।
आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में चोरी की अन्य शिकायतें भी हुई है प्राप्त, जिनमें आरोपियों के विरूद्ध पृथक से दर्ज की जा रहीं है प्राथमिकी।
रायपुर, 17 अगस्त 2024
अमृत टुडे। 12 सूने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। राजधानी रायपुर में खमतराई, डी.डी.नगर क्षेत्र सहित बिलासपुर में 09 अलग – अलग सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को करने वाले पांच में से तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दो मुख्य आरोपी फरार चल रहे हैं।
आरोपियों को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है।
चोरी की घटनाओं में दो आरोपी आपस में सगे भाई है।
आरोपियों ने बिलासपुर में एक्टिवा चोरी करके उसी के सहारे वहां पर चोरी की 9 वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस ने तीन आरोपियों से चोरी सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, 02 नग मोबाईल फोन, घरेलु उपयोग के समान, चोरी की एक्टीवा तथा एक अन्य पल्सर वाहन बरामद किया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 15 लाख रुपए कीमत का सामान जप्त किया गया है।
चोरी के बाद सभी आरोपीयों के खिलाफ थाना रायपुर के अलग-अलग थानों में धारा 457, 380 भादवि, धारा 331(2), 305 बी.एन.एस., का मामला दर्ज किया गया था। वहीं एक्टिवा वाहन चोरी के प्रकरण में थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर मे धारा 454, 380 भादवि. का अपराध दर्ज था।
प्रकरण में संलिप्त आरोपी आशीष बंदे एवं आकाश बंदे उर्फ लल्ला फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
थाना खमतराई में चोरी की अन्य शिकायतों पर पुलिस विवेचना कर रही है।
आरोपी आकाश बंदे उर्फ लल्ला के खिलाफ साजा थाने बेमेतरा में धारा 376 भादवि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का एवं किशन जांगडे चोरी के केस में जेल जा चुका है।
पकड़े गए आरोपी —
- किशन जांगडे निवासी रसौटा भाटापारा थाना पामगढ जिला जांजगीर-चांपा।
हाल पता कुकरी तालाब के पास थाना गुढियारी जिला रायपुर। - गौरव बन्दे निवासी कुकरी तालाब गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर।
- अभिजीत उर्फ बबलू जांगड़े निवासी बडेपारा जिला धमतरी।
हाल पता वर्मा किराना के बगल में कुकरी तालाब के पास गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर।